Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा विषय बना रहता है. शो के हाल ही के एपिसोड में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन घर से बेघर हो गए और टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरूण और मन्नारा चोपड़ा पहुंच गई. शो से एविएशन के बाद विक्की जैन ने अपना रिएक्शन दिया है और पत्नी के बारे में बहुत कुछ कहा है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने क्या रिएक्शन दिया है –
अंकिता लोखंडे के पति विक्की हुए घर से बेघर
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आखिरी हफ्ते में पहुंचे अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन घर से बेघर हो गए. बता दें कि Bigg Boss 17 में टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं थीं. दोनों ने शो में रहकर काफी सुर्खियां बटोरी, इसके साथ ही विक्की जैन की मां ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. शो में अंकिता लोखंडे तो फिनाले तक पहुंच गई, लेकिन उनकी पति आखिरी हफ्ते में घर से बेघर हो गए. शो से बाहर आने के बाद विक्की जैन काफी खुश नज़र आ रहे हैं और बाहर आकर वो खुब मस्ती करते भी नज़र आ रहे हैं.
पत्नी को लेकर विक्की ने कही ये बात (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 के आखिरी हफ्ते में घर से बेघर हुए विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के बारे में कहा- “अंकिता को बहुत मिस कर रहा हूं. मुझे उसके साथ रहने की आदत हो गई है. हम कभी भी इतने समय तक साथ नहीं रहे हैं, शादी से पहले भी नहीं. मैं बस उनका इंतजार कर रहा हूं.”
अंकिता के नेगेटिव इमेज़ और अपनी जर्नी पर बोले विक्की
हाल ही में बिग बॉस 17 से बेघर हुए विक्की जैन ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा- “शो में मेरी जर्नी शानदार थी और मैं खुश हूं कि लोगों को ये पसंद भी आई. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और मैं सभी को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. मुझे शो पर बहुत मजा आया और मैं रिलैक्स्ड हूं. मैं बस अंकू के बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर घर आने का इंतजार कर रहा हूं.”
वहीं जब आगे विक्की जैन से सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे को नेगेटिव दिखाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “बिग बॉस ऐसा शो है जहां आप किसी की इमेज को व्हाइटवॉश नहीं कर सकते हैं. जैसे जो है वो वैसा ही दिखता है शो में. लोग गलतियां करते हैं और गेम के प्रेशर में में आकर कुछ कर देते हैं. इतना समय साथ बिताने के बाद रिश्ते मजबूत बनते हैं. वहां से निकलने के बाद रिश्ते स्ट्रॉन्ग रहेंगे. मैं चाहता हूं अंकिता ट्रॉफी घर लेकर आए.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: टॉप 3 से बाहर हैं पवित्रा रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे, विक्की जैन हुए शो से बाहर