Bigg Boss 17 के चलते मेंटली डिस्टर्ब हुई अंकिता लोखंडे, शो को लेकर कहीं ये बात

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 का फिनाले हो गया. लेकिन शो में 3 रनरअप रहीं अंकिता लोखंडे ने हाल ही शो से जुड़ी और अपने मेंटल हेल्थ से जुड़ी बात कि है. पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे जब शो में गई थी तब वह बहुत मशहूर थी.

लेकिन Bigg Boss 17 खत्म होने बाद उनकी पर्सनल लाइफ बहुत अफेक्ट हुई. ना तो अंकिता लोखंडे शो की हुई ना घर की. हाल ही में शो से जुड़ी बात शेयर की है तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने क्या कहा-

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 को लेकर अंकिता ने कही ये बात

Bigg Boss 17 तो खत्म हो गया लेकिन इसकी चर्चा अभी भी जारी है. शो में 3 रनरअप रहीं अंकिता लोखंडे ने हाल ही शो से संबंधित बात की है. अंकिता लोखंडे ने हाल ही के इंटरव्यू में कहा -” मुझे लगता है कि बिग बॉस पापुलैरिटी शो बन गया है. अब मायने यह रखता है कि आपके कितने फालोवर्स हैं.

लेकिन मुझे एक और चीज़ लगती है कि अगर सिर्फ फालोवर्स के हिसाब से ही शो है तो फिर सबके एक बार फालोवर्स होने चाहिए. क्योंकि अगर एक के कम हैं और एक के ज्यादा तो कोई भी शो खेलेगा ही नहीं. क्योंकि मेरे फोलोवर्स बहुत ज्यादा है मैं कुछ इनपुट देती ही नहीं हूं तो मुझे भी लगता है कि ये पापुलैरिटी शो बन गए पर्सनलिटी शो नहीं.”

Bigg Boss 17

अपने मेंटल हेल्थ पर बोली अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17 से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में अपने मेंटल हेल्थ से जुड़ी बात कही है. पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने कहा-” मुझे लगता है कि मुझे इन सब चीजों से उबरने की जरूरत है क्योंकि बिग बॉस में जो हुआ मेरे मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाला है.

मैं कभी भी डीप नहीं सोचती थी, लेकिन परिस्थितियां ऐसी थी कि मैं वहां ऐसी बन गई हैं. मैं उबरने की कोशिश कर रही हूं. इसमें समय लगेगा लेकिन मैं इससे बाहर आ जाउंगी. मेरे साथ विक्की है,मेरा परिवार है, मेरी मां और विक्की का पुरा परिवार है. लेकिन इससे उबरने में कितना समय लगता है वो मेरे ऊपर निर्भर करता है.”

Bigg Boss 17

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा के सपोर्ट में क्यों नहीं थी परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी