Bigg Boss 17: टीवी का सबसे मशहूर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) प्रीमियर होते हैं ही टीआरपी की लिस्ट में अपना कब्जा बनाए हैं. आए दिन शो में कुछ ना कुछ हंगामे देखने को मिल ही जाते हैं. हाल ही के एपिसोड में “सो ब्यूटीफुल सो इलीगेट जस्ट लुकिंग लाक वावो” डायलॉग से फेमस होने वाली जैस्मीन कौर भी शो में नज़र आएंगी.इसके अलावा हाल ही के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को मिली स्पेशल सर्विस से घरवालों ने आपत्ति जताई और बिग बॉस को कहा ये ट्रीटमेंट हम सबको को मिलना चाहिए.
अंकिता- विक्की को मिलें स्पेशल ट्रीटमेंट से भड़के घरवाले (Bigg Boss 17)
सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन के मेडिकल रूम से बाहर निकलने के बाद तहलका ने यह नोटिस किया कि उनके बाल कटे हुए हैं. तो उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्होंने बाल सेट करवाया है क्या? इसके बाद मन्नारा भी कमरें में आती है और कहती हैं कि उनके बाल स्पा करवाएं जैसे लग रहे और कटवाएं जैसे भी. इसके बाद लोगों ने बिग बॉस से सवाल करना शुरू कर दिया कि विक्की को यह स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है, उन्होंने भी यह ट्रीटमेंट चाहिए.

स्पेशल ट्रीटमेंट वाली बात मन्नारा ,अरूण और तहलका में हुई और उन्होंने बातचीत में कहा कि शायद विक्की के कॉन्ट्रेक्ट में ही बालों को लेकर पहली ही बातचीत हुई है. इसी पर तहलका और अरूण ने कहा उन्हें भी बिग बॉस से यह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए. इसके बाद मन्नारा भी बिग बॉस से डिमांड करने लगती हैं कि उन्हें भी हेयर कलर की जरूरत है.
अंकिता के पति विक्की के बाल नकली है?
इसके बाद मन्नारा जिग्ना और अनुराग से बातचीत में कहती हैं कि अंकिता को स्पेशल हेयर कलर मिला है .ये तो सरासर गलत बात है यह घरवालों के साथ सही नहीं हो रहा है.इस पर नील ने समझाया कि विक्की के बाल असली नहीं है. उन्होंने नकली बाल लगवाया है. इसलिए एक या दो हफ्ते में उन्हें मेडीकल ग्लू से बाल लगवाने होते हैं और उगे हुए बालों को निकलना पड़ता है. इसलिए समय समय पर उनको मेडिकल रूम की जरूरत होती है.
बिग बॉस ने रोकी अंकिता-विक्की का स्पेशल ट्रीटमेंट
घरवालों की बातें सुनने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को इकट्ठा करके समझाया कि जब शो की कास्टिंग की जा रही थी तभी लोगों ने अपनी अलग-अलग डिमांड रखी. शो ने सबकी जरूरत समझी और उसी हिसाब से सबको सुविधा भी प्रदान की लेकिन शो में आने वाले दो लोगों की एक डिमांड ऐसी है जो सबको बुरी लग सकती है लेकिन उन्होंने कहा था कि वह हैंडल कर लेंगे. ऐसे में विक्की जैन और अंकिता पर ही ये छोड़ा गया कि क्यों आपको ये स्पेशल सर्विस चाहिए. इसी के साथ बिग बॉस ने फिलहाल के लिए दोनों के लिए सर्विस बंद कर दी.
इसके बाद घरवालों से अंत में बिग बॉस ने पूछा कि क्या वह सहमत हैं तो वह इन सर्विस को कंटीन्यू करेंगे या नहीं. तब घरवालों ने इस बात पर सहमति जताई कि अगर स्पा, कलरिंग और ट्रीमिंग नहीं होती तो वह समहमत है.और अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की यह स्पेशल सर्विस आगे भी जारी की जानी चाहिए.