Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. इस फैमली वीक में विक्की जैन की मां और अंकिता लोखंडे की मां ने घर में प्रवेश लिया. घर में प्रवेश लेने के साथ ही कंटेस्टेंट के साथ बहुत मौज-मस्ती की. बता दें कि अंकिता लोखंडे की सास और अंकिता लोखंडे में बहस भी देखने को मिली. अब शो से बाहर निकलने के बाद वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. विक्की की मां ने अब विक्की के अंकिता के लिए इंवेस्टमेंट वाले कमेंट पर रिएक्ट किया है,जिसे हर कोई सुनकर दंग रह गया.
इन्वेस्टमेंट वाली बात पर विक्की की मां ने किया रिएक्ट
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें विक्की जैन की मां यानी अंकिता लोखंडे की सास भी दिखाई दी.अब शो से बाहर निकलने के बाद वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. विक्की की मां ने अब विक्की के अंकिता के लिए इंवेस्टमेंट वाले कमेंट पर रिएक्ट किया है.
बता दें कि Bigg Boss 17 के बीते एपिसोड में विक्की जैन ने कहा था कि अंकिता लोखंडे से शादी करना उनके लिए इंवेस्टमेंट है. ईशा मालवीय ने शो में इस बात को लेकर खुलासा किया था. अब विक्की जैन की मां ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि “हीरोइन को पाना है तो मेहनत तो करनी पड़ती है. सरलता से तो आ नहीं जाती. इंवेस्टमेंट तो बहुत करना पड़ता है. तब जाके वो मिलती है. और बहुत पैसा भी गंवाना पड़ता है तब नखरे पूरे होते हैं.”
शादी के लिए नहीं तैयार थी विक्की की मां (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 शो से बाहर निकलने के बाद विक्की जैन की मां ने अंकिता लोखंडे की तारीफ करते हुए कहा, “वो बहुत अच्छी बहू है और उसके पास सारी क्वालिटीज हैं. इसीलिए मैं कहती रहती हूं कि वो अच्छी इंसान है और हर चीज में अच्छी है. हमने अंकिता के लिए ही विक्की को घर के अंदर भेजा था. विक्की अकेले बिग बॉस नहीं आ सकता था. वो इस शो पर अंकिता की वजह से है.
आम लड़की विक्की को नहीं पा सकती थी, अंकिता ने ये करके दिखाया है. उन्होंने इससे पहले वाला एक रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी जीता है. हमारे पास विक्की के लिए बहुत सारे प्रपोजल थे पर हमने मना कर दिया. जो विक्की कहेगा वो होगा. हम तो शादी के लिए तैयार नहीं थे. विक्की ने किया था. अब तूने पसंद किया है तो अब निभा अपना रिश्ता. हमें विक्की पर पुरा भरोसा है कि वह सब ठीक कर देगा.”
अंकिता के लिए भूल गई शायरी
बता दें कि विक्की जैन की मां ने हाल ही में फैमिली वीक होने के वजह से बिग बॉस में एंट्री ली थी. उन्होंने घर में जाकर विक्की के लिए शायरी सुनाई थी. फिर अंकिता लोखंडे बोलती है मेरे लिए कौन-सी शायरी है. इस पर उन्होंने कहा अंकिता के लिए भी शायरी लिखी थी, लेकिन वो भूल गई थी.
इसके बारे में बात करते हुए विक्की की मां ने कहा, “हां मैंने अंकिता के लिए जो शायरी भूल गई थी. अंकिता नाराज हो गई. पहले हमारी शायरी बोलोगी तभी जाओगी. जैसे ही याद आई सुना दी. मैंने जिस पर लिखा था बिग बॉस की टीम ने वो पेपर ले लिया था. मैंने सोचा था कि मैं वो पेपर अंदर लेकर जाऊंगी. लेकिन मुझे फिर जितना याद रहा मैंने सुनाया.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: आयशा ने खोली मुनव्वर की पोल,नाजिला बोली – शर्म करो!