Bigg Boss 17: घरवालों के इस हरकत से गुस्सा हुए बिग बॉस,कब्जे में लिया राशन और उनका सामान

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17:कलर्स टीवी का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस -17 प्रीमियर होने के बाद ही लोगों की पहली पसंद बन चुका है. शो में आए दिन कुछ न कुछ बेहद खास और बेहद इंटरेस्टिंग होता ही रहता है.जिससे सलमान खान का यह शो टीआरपी (TRP) के लिस्ट में भी अपना नाम जमाएं हुआ है. हाल ही में बिग बॉस ने मीड वीक एविक्शन करके घरवालों को ज़ोरदार झटका दिया है, वहीं घरवालों के इस हरकत से नाराज़ हो बिग बॉस ने उनका सामान और राशन अपने कब्जे में ले लिया है और उनका खाना पीना भी बंद कर दिया है.

Bigg Boss 17

घरवालों पर भड़के बिग बॉस (Bigg Boss 17)

Bigg Boss 17 में आए दिन अपने टास्क या कंटेस्टेंट की कंट्रोवर्सी से चर्चा का विषय बना रहता है. जहां घर वाले एक दूसरे से नाराज़ होकर अपना गुस्सा एक दूसरे पर निकालते हैं, वहीं इस बार घरवालों पर अपना गुस्सा निकालते हुए बिग बॉस ने उनके सामान और राशन अपने कब्जे में कर लिए. दरअसल,बिग बॉस का यह गुस्सा घर में गंदगी फैलाने को‌ लेकर था. जहां शो की शुरुआत में घर बेहद खुबसूरत और साफ था वहीं अब किचन में हमेशा गंदे बर्तन, सिंक में जमा हुआ पानी, सब्जी के छिलके और बेडरूम में कपड़े बिखरे पड़े हुए मिलते हैं.

Bigg Boss 13 (Salman cleaning house)

“बिग बॉस 13” में सलमान खान ने खुद किया था घर साफ

बिग बॉस सीजन 13 में शो के होस्ट सलमान खान ने खुद घर में जाकर घर की साफ-सफाई की थी. इस दौरान सलमान ने न सिर्फ खुद किचन में बर्तन धोए थे बल्कि बाथरूम साफ करते हुए उन्होंने वहां पड़ा कूड़ा और गिरे हुए बाल भी उठाया था. अब बिग बॉस 17 में भी बिग बॉस का गुस्सा घरवालों पर फूटेगा और बिग बॉस के इस गुस्से की वजह से घरवालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

बिग बॉस ने बंद किया घरवालों का खाना-पानी

बिग बॉस में जहां अपने आप को सुंदर और खूबसूरत दिखाने के लिए कंटेस्टेंट्स काफी घंटे खुद का मेकअप करने में बिताते है वहीं घर की सफाई को बिल्कुल जरुरी नहीं समझते. इससे गुस्सा होकर बिग बॉस ने सजा के तौर पर बिग बॉस के घरवालों का राशन और उनका सामान अपने कब्जे में लिया और अब क्या बिग बॉस के घरवालों को उनका सामान मिल जाएगा, आगे ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17:टास्क को लेकर ट्रोल हुए मन्नारा, वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं राखी सावंत