Bigg Boss 17 Elimination: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. शो के वीकेंड के वार में तहलका के बाद अब यह सदस्य भी घर से बेघर हो गया है.इसके अलावा शो में वीकेंड के वार में सलमान खान ने अभिषेक की जमकर क्लास लगाई है.तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
घर से बेघर हुआ सदस्य (Bigg Boss 17 Elimination)
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 Elimination)के लेटेस्ट एपिसोड में तहलका के बाद यह सदस्य भी घर से बेघर हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते जो सदस्य घर से बेघर हुआ है वह एक लड़की है. सुत्रो के मुताबिक जिग्ना वोरा, मनस्वी और सोनिया बंसल के बाद इस बार चौथी लड़की घर से बेघर हुई है.बता दें कि यह सदस्य और कोई नहीं बल्कि सना रईस है.
दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज “द ख़बरी” ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि-“ओके बाय टाटा, हम अपनी प्रोफेशन में जाना है…. वैसे भी यह काम मेरा नहीं था. नॉमिनेट होकर फिर कंटेंट देना पड़ता. हैशटैग विक्की जैन अब अलग हो चुके थे.” “द ख़बरी” के इस पोस्ट को देखकर यह कहा जा रहा है कि इस हफ्ते जो सदस्य घर से बेघर होने वाला है वह और कोई नहीं बल्कि सना रईस है.
सलमान ने लगाई अभिषेक की क्लास
बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक कुमार की क्लास लगाते हुए उन्हें आईना दिखा दिया है. लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक से कहा-” मैंने तुम्हें कितनी बार समझाया….. कभी प्यार से कभी डाटकर….. लेकिन आप कभी समझते नहीं हैं.यह आपका जो एग्रेसिव बिहेवियर है न वो आपके लिए सही है,न ही आपके निजी जिंदगी के लिए,न ही आपके प्रोफेशनल लाइफ के लिए.”
इसके बाद सलमान खान अभिषेक कुमार का कुछ क्लीप दिखाते हैं जिसमें वह एग्रेसिव बिहेवियर करते हैं.अभिषेक कुमार का बैंड बजाने के बाद सलमान खान मन्नारा चोपड़ा का भी क्लास लेते हैं और वह कहते हैं यह बच्ची नहीं है और अपना गेम खेल रही है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: इम्यूनिटी टास्क में मचा बवाल, ईशा और अभिषेक के बीच हाथापाई