Bigg Boss 17: Elvish Yadav उतरे अनुराग डोभाल के सपोर्ट में, कही यह बड़ी बात

Nitin

सलमान खान के मशहूर विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में हर दिन हंगामा हो रहा है। घरवालों के साथ-साथ अब अनुराग डोभाल यानी यूके07 राइडर भी बिग बॉस के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, शो के पिछले एपिसोड में अनुराग और अरुण मशेट्टी के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसके कारण अनुराग ने बिग बॉस के नियम तोड़ दिए और अपनी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। अनुराग की इस हरकत के कारण बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। अब इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अनुराग डोभाल के समर्थन में सामने आए हैं।

एल्विश यादव उतरे अनुराग के सपोर्ट में

e1b2bbda71bf7ecd5b599dbf395a470b79c8cec1b9badc3e2dbe6d6ea7acac88.0 1

दरअसल, एल्विश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश यादव अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, ”हर किसी की अपनी-अपनी पर्सनैलिटी होती है, हर कोई अपने हिसाब से खेलता है, जनता जिसे पसंद करती है उसे वोट देती है।” लेकिन एक बात है जो मुझे बुरी लगती है। वह यह कि पूरी दुनिया इसके ख़िलाफ़ है।” वह चला गया है। उनके खिलाफ यह कहानी गढ़ी गई है कि वह जो भी कहते हैं उसमें विदूषक का चेहरा लगा दिया जाता है। मनोरंजन के लिए यह अच्छा है कि उन्होंने मज़ाक उड़ाया।’ लेकिन वह एक इंसान है।” वीडियो में एल्विश यादव की मां कहती हैं, ”लोगों ने उस लड़के का मजाक उड़ाया है।”

एलविश यादव ने अनुराग डोभाल को लेकर कही ये बात

9140e1d345d143ddf4af8cf087f4b2a05e800a529e6966f3d46f4aae9d775666.0

इस वीडियो में एल्विश यादव अनुराग डोभाल के बारे में आगे कि तुम उसकी जगह होकर देखो। एक आदमी सिर्फ गलत नहीं होता भाई, तुम उसकी जगह होकर देखो। वो कुछ अच्छा भी कर रहा होगा। मैं बिग बॉस देख नहीं पा रहा हूं लेकिन वो कुछ अच्छी चीज भी कर रहा होगा।” इसके अलावा एल्विश यादव वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि लोग अनुराग डोभाल को बुली कर रहे हैं और ये बिल्कुल भी सही नहीं है।