Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. जहां शो में बिग बॉस ने अपना भड़ास निकलाते हुए सदस्यों के घरों पर ताला लगा दिया है. वहीं इस बार बिग बॉस ने घरवालों को एक दूसरे के ऊपर काफी फेंककर नॉमिनेट करने के लिए कहा जिसमें सदस्यों ने जमकर एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली है.तो चलिए जानते हैं आखिरकार शो में किसने किसको नॉमिनेट किया और अपनी भड़ास निकाली और शो में हुआ क्या कुछ खास-
नॉमिनेशन टास्क में घर वालों ने निकाली भड़ास (Bigg Boss 17)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली. दरअसल,बिग बॉस सभी घरवालों को बीबी कॉफी शॉप में बुलाते हैं. कहते हैं कि तीन से ज्यादा जिस भी सदस्य पर कॉफी फेकी गई, वो नॉमिनेट हो जाएगा.नील नॉमिनेटेड हैं पूरे सीजन के लिए, इसलिए वो इस कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन अगर किसी को नॉमिनेट करना चाहेंगे तो वो कर सकते हैं.
इस प्रक्रिया में जो सदस्य इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए, उनमें अनुराग डोभाल, खानजादी, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, नील भट्ट, सना रईस खान, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं.मुनव्वर फारूकी ने ऐश्वर्या शर्मा को नॉमिनेट किया. अंकिता और अभिषेक ने मन्नारा को नॉमिनेट किया.ऐश्वर्या, नील, अंकिता, मुनव्वर और रिंकू ने अनुराग को नॉमिनेट किया.
सना को अभिषेक, मुनव्वर और अरुण ने नॉमिनेट किया. अभिषेक को ऐश्वर्या, सना, अरुण और मन्नारा ने नॉमिनेट किया. अंकिता को मन्नारा ने किया तो ईशा को करने कोई नहीं आया. फिर अरुण के लिए अभिषेक, ईशा और सना आते हैं.मुनव्वर को सना, ऐश्वर्या और अनुराग नॉमिनेट करते हैं. समर्थ को विक्की नॉमिनेट करते हैं.रिंकू को नॉमिनेट करने के लिए कोई नहीं आता.विक्की जैन को समर्थ, नील, अभिषेक, सना और ऐश्वर्या नॉमिनेट करते हैं.
अंकिता ने मन्नारा से दुश्मनी की कंटिन्यू (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क किया गया. जिसमें घरवालों को एक दूसरे पर कॉफी फेक कर नॉमिनेट करना था.इस टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की दुश्मनी भी देखने को मिली. दरअसल, टास्क में अंकिता लोखंडे मन्नारा चोपड़ा पर कॉफी फेंकती हैं और मन्नारा अंकिता पर. अंकिता कहती हैं कि ये क्लियर है कि आप मुझे पसंद नहीं करती और मैं आपको पसंद नहीं करती. तो मैं इस दुश्मनी को जारी रखना चाहती हूं. वहीं अभिषेक सना पर कॉफी फेंकती हैं, ऐश्वर्या अभिषेक को नॉमिनेट करती हैं. वहीं अरुण अभिषेक पर कॉफी फेंकते हैं. अभिषेक और अरुण के बीच में थोड़ी जुबानी जंग भी देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: भड़के बिग बॉस ने घरवालों को दी पनिशमेंट, तीनों मकान करवाया खाली