Bigg Boss 17: समर्थ और ईशा ने टीवी पर रोमांस की सारे हदें की पार, नेटिजन्स ने लगाई बुरी तरह क्लास

Anjali Tiwari

Updated on:

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टेलीविजन का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो “बिग बॉस 17” आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा धमाकेदार होता रहता है फिर चाहे वो अंकिता – विक्की का झगड़ा हो या नील-ऐश्वर्या की नोक- झोक हो. इन सब के अलावा बिग बॉस में सबसे फेमस अभिषेक, समर्थ और ईशा का लव ट्राएंगल हुआ है.हाल ही में ईशा और समर्थ ने एक बार फिर नेशनल टेलिविजन पर रोमांस की सारी हदें पार कर दीं है, जिसके बाद नेटिजन्स ने भड़कर दोनों की बुरी तरह क्लास लगा दी हैं.

ईशा और समर्थ पर भड़के नेटिजन्स (Bigg Boss 17)

बिग बॉस 17 शो जबसे आया है तबसे टीआरपी के लिस्ट में अपना कब्जा बनाए हुआ है.इस शो में सबसे ज्यादा दर्शको का ध्यान ईशा, समर्थ और अभिषेक के लव ट्राएंगल ने सुर्खियां बटोरी है. हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विडियो शेयर किया गया इस एक नए वीडियो क्लिप में, समर्थ वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान ईशा से कुछ ज्यादा ही करीब आने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में ईशा बोर और थकी लग रही हैं क्योंकि वह समर्थ से किसी चीज़ के बारे में बात कर रही हैं. दोनों एक बेड पर बैठे हुए हैं. दोनों के मोमेंट्स को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं. ट्विटर पर तो लोगों ने उनकी बुरी तरह क्लास लगा दी है.

Bigg Boss 17

इससे पहले भी ईशा और समर्थ को एक ही बिस्तर पर सोते और एक ही कंबल शेयर करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. इस दौरान समर्थ को ईशा को किस करते भी देखा गया. दोनों कंबल के नीचे एक दूसरे के साथ इंटीमेट होते हुए भी नज़र आए.

बुरी तरह से ट्रोल हुए ईशा और समर्थ

समर्थ के इन हरकतों से शो के बेहद आश्चर्यजनक रह गए. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “टेम्पटेशन आइलैंड में भेजो इनको.” एक ने कहा, “इसको लस्ट स्टोरीज़ में भेजो… इन्होंने बिग बॉस को आशिकों का धर्मशाला बना रखा है.” एक ने कहा, “हे भगवान.” एक ने लिखा, “इस घोड़े को लड़कियों से दूर रखो.”

Bigg Boss 17

जानकारी के लिए बता दें कि ईशा मालवीय इस शो में शूरूआत से है वहीं समर्थ जुरेल ने बतौर वाइल्ड कार्ड इस शो में इंट्री ली थी. शो में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी मौजूद थे. जब शो में समर्थ ने बताया कि वह उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं तो ईशा ने शुरूआत में इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने माना कि वह उनके करेंट ब्वॉयफ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg boss 17: सलमान खान छोड़ने वाले है बिग बॉस को, खबर आई सामने