Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 के हाल ही के एपिसोड में फैमली वीक था, जिसमें बहुत कुछ ड्रामा देखने को मिला. फैमली वीक में समर्थ जुरेल का एविक्शन बेहद चौंकाने वाला है.तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल –
वीकेंड के वार में ईशा पर भड़के करण
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. शो के हाल ही के एपिसोड में वीकेंड का वार सलमान खान के जगह करण जौहर होस्ट करते दिखें. हर बार की तरह इस बार भी सब वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस वीकेंड के वार पर करण जौहर ने ईशा मालवीय की बैंड बजा दी.
ईशा ने मुनव्वर को लेकर कही गंदी बात
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड ड्रामा से भरपूर रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने ईशा मालवीय को जमकर लताड़ा. लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट करण जौहर ईशा मालवीय से कहते हैं कि -“आपने मुनव्वर फारूकी के बारे में यह कहा कि उसने कई लोगों को यूज एंड थ्रो किया.” करण जौहर ने आगे कहा कि जिस तरह से आपने इंट्रेस्ट दिखाया है ना ईशा, मुनव्वर फारूकी की बाहर की जिंदगी और पर्सनल जिंदगी में वाकई में आपने पूरे भारत का दिल जीत लिया.
करण ने ईशा की ली क्लास (Bigg Boss 17)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ. करण जौहर ने ईशा मालवीय को लताड़ा इस पर ईशा मालवीय नहीं सर नहीं सर करती है. इसके बाद करण जौहर भड़क जाते हैं और कहते हैं -” इन दोनों से आपका क्या लेना देना है. ये उनका मैटर था तो आप बीच में क्यों आईं.” आगे इस पर ईशा मालवीय कहती हैं कि मुनव्वर ने भी माना है. इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि -” ईशा आपके घर में रिश्ते कौन से सीधे है जो आप दूसरों पर उंगली उठा रही है.
बता दें कि फैमली वीक में भी ईशा मालवीय को समझाया कि उनको अपना सोलो गेम खेले. ईशा मालवीय ने अपने पापा से पूछा कि मम्मी क्यों नहीं इस पर उनके पिता कहते हैं कि उनकी मम्मी उनसे नाराज़ हैं. इनडायरेक्टली ईशा मालवीय के पिता आशीष मालवीय उन्हें समर्थ से अफेक्ट होने के लिए मना करते हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: करण जौहर ने विक्की पर साधा निशाना, कहा- आपकी मां आपकी बीवी को कुछ भी बोलकर चली गई