Bigg Boss 17: करण जौहर ने विक्की पर साधा निशाना, कहा- आपकी मां आपकी बीवी को कुछ भी बोलकर चली गई

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक हुआ और इसमें सभी के घर से कोई न कोई सदस्य आया था.

बता दें कि इस हफ्ते फैमिली वीक में अंकिता लोखंडे की मां और उनकी सास ने घर में आकर बहुत सुर्खियां बटोरी है. इसी बीच लेटेस्ट वीकेंड के वार में करण जौहर ने घरवालों की क्लास लगाई. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड की पूरी बात-

करण जौहर ने लगाई कंटेस्टेंट की क्लास

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैमली वीक देखने को मिला. इस हफ्ते अंकिता लोखंडे की सास और उनकी मां ने बहुत सुर्खियां बटोरी. बता दें कि इसी बीच वीकेंड के वार में सलमान खान के जगह करण जौहर शो को होस्ट करते दिखाई दिए. करण जौहर ने कंटेस्टेंट की खुब क्वास भी लगाई.

Bigg Boss 17

करण ने लगाई विक्की की क्लास (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा. अंकिता लोखंडे की मां और सास ने घर में आकर सुर्खियां बटोर ली हैं. इन सबके बीच वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं दिखाई दी. होस्ट की जगह करण जौहर लेंगे और घरवालों की क्लास भी लगाए.

Bigg Boss 17

करण जैन ने वीकेंड के वार पर सबसे पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से सबसे पहले बात करते हैं. वो विक्की से पूछते हैं कि- “जब आपकी मां अंकिता से आकर सवाल पूछती हैं, तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े रहना चाहिए. मैं ये नहीं कह रहा कि उनको उनकी मां के खिलाफ कुछ बोलना चाहिए लेकिन पत्नी से पूछना चाहिए कि अंकिता क्या हुआ.”

Bigg Boss 17

इसके बाद विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को बाद में आपस में बात करते हुए दिखाया गया है. विक्की जैन अंकिता लोखंडे से अकेले में पूछते हैं- “बता ना मुझे क्या हुआ, क्या बोला गया. इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि पापा ने मेरी मम्मी को फोन किया और कहा कि आप अपने पति को ऐसे ही मारती थीं क्या चप्पल-जूते फेंकके. इसके बाद विक्की ने कहा- अगर इस जगह तुम्हारे पापा होते तो क्या करते.आप जब कहीं पर कुछ चीजें संभाल नहीं पाते ना, आप जिस चीज को मेरे पास लेकर आती हो ना, वो नेशनल टीवी पर सही नहीं दिख रहा। आप कब समझोगी उस बात को.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: शो में हुआ चौंकाने वाला एविक्शन,फिनाले के करीब आकर घर से बेघर हुआ ये सदस्य