Bigg Boss 17: मुनव्वर संग लिव-इन पर बोली आयशा, मांगी नाजिला से माफी

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो में आए दिन धमाके और ट्विस्ट एन टर्न्स देखने को मिलते हैं,जो दर्शकों को बेहद ही पसंद आ रहा है. Bigg boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान भी शो का हिस्सा बनी. दोनों सुर्खियों में तब आए जब आएशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर धोखा और डबल डेटिंग का इल्जाम लगाया. अब हाल ही एपिसोड में उन्होंने ने मुनव्वर फारूकी के साथ लिव – इन पर बात की है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss 17

मुनव्वर से दूर रहना चाहती है आयशा

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में इस पूरी बातचीत के बाद मुनव्वर और आयशा खान ने एक-दूसरे से बात की. मुनव्वर फारूकी ने आयशा से पूछा कि वो क्या चाहती हैं? क्या वो चाहती हैं कि वो उनसे दूर रहें? इस पर आयशा ने बोला कि उन्हें नहीं पता.

आयशा खान ने कहा कि मुनव्वर क्या कर रहा है, समझ नहीं आ रहा है. लास्ट शो में भी उसका था ऐसा कुछ. उसका एक सेट पैटर्न है. ये सारी बात आयशा खान ने अंकिता के सामने कही. आयशा ने मन्नारा के लिए पूछा कि क्या उनके आने के बाद मुनव्वर का बिहेवियर बदल गया? इस पर अंकिता लोखंडे ने हामी भरी और कहा कि हां, बदला है. मन्नारा खान की तरफ से सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन उसने एकदम से उसे डिटैच किया तो वो नाराज हुई.

लिव-इन में थे आयशा मुनव्वर?

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सुबह होते ही अभिषेक और आयशा के बीच बहस देखने को मिला. बाद में इनके बीच लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बात होने लगी. इस पर आयशा खान ने कहा कि वो कभी मुनव्वर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं थी. नील का कहना है कि ऐसा देखकर लगता है कि आप दोनों साथ में होना चाहते हो. आयशा खान ने ये भी कहा कि उन्हें मुनव्वर के साथ बात करना अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें उस पर भरोसा नहीं है.

Bigg Boss 17

आयशा ने नाजिला से मांगी माफी(Bigg Boss 17)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में जहां ईशा मालवीय का कहना है कि आयशा के आने के बाद मुनव्वर की इमेज मिट्टी-पलीद हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ आयशा बाथरूम में गई और रोने लगी. उन्होंने फिर से नाजिला को सॉरी बोला और कहा कि उसे भी क्लैरिटी नहीं मिल रही होगी.

Bigg Boss  17

अभिषेक ने खोली मुनव्वर की पोल

बता दें कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक ने मुनव्वर फारूकी के सामने कहा, “तू नाजिला के साथ था. तेरा ब्रेकअप हुआ और तू अकेला पड़ गया. मूव ऑन करना चाहता था. तभी आयशा लाइफ में आई. तभी तू बिग बॉस के अंदर आया और तुझे लगा कि नाजिला से तीन साल का था और आयशा से 2 महीने का. इसलिए तू नाजिला का जिक्र करता था. इसलिए आयशा को लगा कि तूने दोनों लड़कियों को धोखा दिया.” तभी मुनव्वर फारूकी ने कहा कि आयशा खान से भी लास्ट 15 दिनों तक बात नहीं हुई थी तो उन्हें लगा कि रिश्ता खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: घर में हुआ कैप्टेंसी टास्क,ये सदस्य बना घर का नया कैप्टन