Bigg Boss 17 : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 17 प्रीमियर होते ही लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया है. जहां शो में आए दिन नोक झोंक और झगड़े होते ही रहते हैं, वहीं हाल ही में शो में एक टास्क को लेकर बुरी तरह ट्रोल रही है अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा.वही शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है, जिसमें से एक सदस्य कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत का भी नाम सामने आ रहा है.ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राखी सावंत भी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है.
टास्क को लेकर ट्रोल हुई मन्नारा (Bigg Boss 17)
बीते एपिसोड में अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा एक टास्क को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है.बता दें कि मन्नारा को सोहेल और अरबाज ने दो कंटेस्टेंट्स को रिएक्शन लाने का टास्क मिला था. इस दौरान उनको कैप की रबड़ खींचकर ऐश्वर्या और समर्थ का मारना था. अगर वो दोनों रिएक्ट कर देते तो एक्ट्रेस जीत जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.लोग अब उनकी इस क्लिप को वायरल कर भला बुरा कह रहे हैं.इसके साथ ही कह रहे हैं कि मन्नारा चोपड़ा ने आखिरकार अपना असली रंग दिखा दिया है और यह बिल्कुल भी क्यूट नहीं है. कुछ लोगों ने तो उन्हें नागिन तक कह डाला.
अभिषेक ने टास्क के बाद मन्नारा को बताया गलत
बिग बॉस का टास्क खत्म होने के बाद ऐश्वर्या ने कहा बहुत ज़ोर से मारा है भाई.तो सभी उनकी गर्दन के चोट पर देखने लगें. इस पर मन्नारा ने कहा उसमें ऐसा लिखा हुआ था. ऐश्वर्या के चेहरे फिल्म रबड़ के काफी निशान बन गए थे. इस पर समर्थ भी बोलते हैं कि टास्क के दौरान उनसे बदला लिया गया है. टास्क आराम से करना अलग होता है और जानबूझकर मारना अलग होता है.इसके अभिषेक मन्नारा के पास आते हैं और कहते हैं कि टास्क में आप किसी को फिजिकल हर्ट नहीं कर सकती हैं. क्या तुम्हारे लिए टास्क जीतना इतना जरूरी था? इस पर मन्नारा कहती हैं कि फिजिकल ही किया ना मेंटली तो नहीं किया.
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ले सकती है राखी
बिग बॉस के 17 वे सीजन में टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स घर में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो में जल्द ही टीआरपी बढ़ाने के लिए कंट्रोवर्सी क्वीन “राखी सावंत ” की एंट्री हो सकती है.ऐसा भी माना जा रहा है कि शो में उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी भी नज़र आ सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश सिंह के साथ घर में एंट्री ली थी. उन्होंने इसी शो में दुनिया को पहली बार रितेश का चेहरा दिखाया था. इसके चलते शो की टीआरपी में तेजी से इजाफा हुआ था. इस बार भी शो के मेकर्स कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: “कौन तूझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं…..”,सुशांत को याद कर इमोशनल हुई अंकिता