Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो जैसे-जैसे अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बेहद दिलचस्प हो रहा है. शो के हाल ही एपिसोड में जब से मुनव्वर फारूकी ने आयशा खान को नॉमिनेट किया,तब से वह उनके पीछे पड़ गई हैं. आयशा खान ने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए हैं.
जिनके बारे नें सुनकर खुद घरवालों के होश उड़ गए हैं. आयशा खान के आरोपों के बाद मुनव्वर टूट गए हैं.वह बार-बार आयशा से माफी मांग रहे हैं कि वह उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में शो में और कुछ ना बताएं. मुनव्वर को रोता हुआ देखकर कुछ सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं.
युविका चौधरी ने भी किया मुनव्वर को सपोर्ट
Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर किया है जिसमें मुनव्वर सॉरी बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-” कितनी बार वो सॉरी बोलेगा. ये बहुत ज्यादा हो रहा है, उसे गेम खेलने दो.”
मुनव्वर के सपोर्ट में उतरे करण कुंद्रा
मुनव्वर के सपोर्ट में करण कुंद्रा ने पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- “रोकेंगे… तुझे रुकना नहीं है… तोड़गें… तुझे टूटना नहीं है… बस चलते रहना है. हम खड़े हैं तेरे साथ और कोई चाहिए भी नहीं हैं…. तुझे रुकना नहीं है… तोड़गें… तुझे टूटना नहीं है… बस चलते रहना है. हम खड़े हैं तेरे साथ और कोई चाहिए भी नहीं हैं.”
Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट अली गोनी ने दिया मुनव्वर का साथ
अली गोनी ने मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करते हुए लिखा-” मैं करीब चार महीने तक बीबी (Bigg Boss) हाउस में रहा था, ये बहुत डिप्रेसिंग है और उससे ज्यादा मुश्किल है जितना बाहर से दिखता है. इंस्टा और एक्स पर बीबी की क्लिप्स देख रहा हूं. मैं इमेजिंग कर सकता हूं कि मुनव्वर किससे गुजर रहा है. स्ट्रॉग रहो भाई.”
राजीव अदातिया ने भी मुनव्वर का सपोर्ट
Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया ने भी किया मुनव्वर को सपोर्ट लिखा- “मुनव्वर आयशा को 50 बार से ज्यादा सॉरी बोल चुका है. बस करो. किसी की जिंदगी इस तरह से खराब मत करो, ये सही नहीं है. इकलौता अभिषेक है और थोड़ी सी मन्नारा जिन्हें मुनव्वर की चिंता है. लोग गलती करते हैं. ये मत करो. ये सही नहीं है. बिग बॉस अब बहुत पर्सनल हो गया है.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता के सास पर भड़कीं रश्मि देसाई,कहा- सड़क पर नहीं थी वो