Bigg Boss 17: लड़ाई छोड़ रोमांस में लगे मुनव्वर-आएशा,नॉमिनेशन टास्क घरवालों ने निकाली भड़ास

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो में मुनव्वर फारूकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने एंट्री ली और उनकी सारी पोल खोल दी. इसके बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने भी हाल ही में मुनव्वर फारूकी का सच शेयर किया. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुकी उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान और उनमें रोमांस देखने को मिला.

Bigg Boss 17

नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने निकाली भड़ास

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा.शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार और विक्की जैन में हाथापाई होती है और अंकिता-मन्नारा की तू-तू, मैं-मैं भी होती है. वहीं, आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के बीच भी कुछ हद तक चीजें ठीक होने के आसार नज़र आते हैं.वही शो के हाल ही के एपिसोड में ओपन नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें सब अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई देंगे.

Bigg Boss 17

इस बार नॉमिनेशन हुआ पहले से अलग (Bigg Boss 17)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन पहले से कुछ अलग होगा. एक कंटेस्टेंट किसी दूसरे सदस्य को बुलाएगा और फिर वो सदस्य ही दो लोगों को नॉमिनेट करेगा. ऐसे में पहले नील भट्ट आते हैं. वह कहते हैं कि उनका पहला नॉमिनेशन ईशा मालवीय हैं क्योंकि उनमें इंसानियत नाम की चीज नहीं है. इसके बाद ईशा आती हैं, जो ऐश्वर्या को नॉमिनेट करती हैं. वह कहती हैं, “नील के बिना ऐश्वर्या का कोई वजूद नहीं है”. इसके बाद मिमिक्री भी करती हैं. “बाबू जम्पसूट, बाबू लाल टॉप.” जिस पर अंकिता खूब हंसती हैं.

इसके बाद अंकिता भी आती है और ऐश्वर्या का ही नाम लेती हैं. कहती हैं कि “ऐश्वर्या बहुत ही बदतमीजियां करती हैं. आप एक नंबर की बदतमीज हैं”. फिर ऐश्वर्या उन पर ही बैकफायर करती हैं कि “आप हैं बदतमीज”.

झगड़ा भूलकर रोमांस करते नज़र आए मुनव्वर-आएशा

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर और आयशा का रोमांस देखने को मिलता है. दरअसल, मुनव्वर, आयशा को वॉशरूम एरिया में बुलाते हैं. वहां, मुनव्वर इशारे में उनसे कपड़े के बारे में पूछते हैं. पहले वह ब्लैक स्वेटशर्ट और पैंट दिखाते हैं. लेकिन आयशा उन्हें सफेद शर्ट पहनने को बोलती है.

Bigg Boss 17

मुनव्वर फारूकी सफेद शर्ट पहनते हैं. फिर गार्डन एरिया में उनकी और आयशा खान के बीच आखों-आंखों में इशारा होता है. जिस पर चिंटू उर्फ समर्थ जुरैल मौज भी लेते हैं. फिर मुनव्वर फारूकी और आयशा ब्लैक रंग के कपड़े में ट्विंनिंग करते हैं. और किचन के बगल वाले गलियारे में बैठे होते हैं. वहां, दोनों बातें करते हैं. एक-दूसरे संग हंसी मजाक करते है. चिड़िया उड़ भी खेलते हैं.

ये सब देख ऐश्वर्या शर्मा सब एक्टिंग बताती हैं. वह नील भट्ट से कहती हैं, “मेरे को तो बहुत एक्टिंग लग रही है, मुनव्वर की साइड से. तुम लुक्स भी दे रहे हो. उसने जो सफेद शर्ट वाला बोला तो तुम पहनकर भी जा रहे हो और दिखा रहे हो वैसे हीरो वाले स्टाइल में. क्यों इतना फेक. लोग इतने भी बेवकूफ नहीं हैं, जितना तुम समझ रहे हो.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: लड़ाई छोड़ रोमांस में लगे मुनव्वर-आएशा,नॉमिनेशन टास्क घरवालों ने निकाली भड़ास