Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के शो में आए दिन कंटेस्टेंट एक दूसरे से झगड़ते नज़र आते हैं. कभी राशन को लेकर तो कभी नॉमिनेशन को लेकर. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने नए साल का बड़े धूमधाम से स्वागत किया. वहीं नए साल पर घरवालों को तड़का झटका लगा, Bigg Boss 17 शो से एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन सदस्य घर से बेघर हो गए. इसके बाद फिर घरवालों को नॉमिनेशन टास्क किया गया. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
घर से बेघर हुए अनुराग डोभाल
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों के लिए यह सब काफी चौंकाने वाला फैसला था, कि घर से एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन सदस्य घर से बेघर हो गए. ये तीन सदस्य और कोई नहीं बल्कि नील भट्ट, रिंकू और अनुराग डोभाल है. इतना ही नहीं, दर्शकों ने घर में नॉमिनेशन टास्क भी होते हुए देखा जिसमें जमकर बवाल देखने को मिला.
Bigg Boss में हुआ नॉमिनेशन टास्क
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार अलग तरीके से नॉमिनेशन हुआ. इसमें एक कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेगा. फिर जो नॉमिनेट होगा वह जिसे नॉमिनेट करना चाहता है उसका नाम लेगा.
टास्क में कैप्टन भी नहीं है सेफ
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस टास्क में कैप्टन भी सेफ नहीं थे. औरा ने आयशा खान को नॉमिनेट किया. इसके बाद आयशा खान ने औरा को नॉमिनेट किया. फिर औरा ने अभिषेक को नॉमिनेट किया और फिर अभिषेक ने हमेशा की तरह समर्थ जुरेल को नॉमिनेट किया. फिर समर्थ ने मुनव्वर फारूकी को और मुनव्वर ने अरुण को नॉमिनेट किया.
कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर?
तो अब इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए औरा, अभिषेक कुमार, अरुण, आयशा खान, समर्थ जुरेल और मुनव्वर फारूकी नॉमिनेट हो गए हैं और ऐसा लगता है कि औरा को बाहर निकाला जा सकता है क्योंकि वह अभी तक घर में कुछ खास नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: एविक्शन से मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, बताया अनफेयर