Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस धीरे-धीरे अपने फिनाले के तरफ बढ़ रहा है. शो ने अपना वन थर्ड एपिसोड पूरा भी कर लिया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ओरी ने बतौर वाइल्ड कार्ड शो में जबरदस्त एंट्री ली है, वही बाबू भैया पर सलमान खान भड़कते हुए दिखाई पड़ते हैं. तो चलिए जानते हैं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
शो में ओरी ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 17)
Bigg boss 17 के वीकेंड के वार के लेटेस्ट एपिसोड में ओरी ने शो में जबरदस्त एंट्री ली है.इसी दौरान स्टेज पर ओरी अपने साथ बहुत सारा सामान लेकर भी आए हैं. सलमान खान ओरी का स्वागत करते हुए कहते हैं कि ” हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम भेजेंगे इतने सारे सामान के साथ.” ओरी कहते हैं कि “पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं. मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं.”
बाबू भईया पर भड़के सलमान खान
वीकेंड के वार पर अभिनेता सलमान खान बाबू भईया यानी अनुराग डोभाल पर गुस्सा होते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि “आपसे तो मुझे बात ही नहीं करनी है. मैं इस घर मे सभी लोगों से बात करुंगा सिर्फ आपको छोड़कर, इसके बाद अनुराग एकदम चुप हो जाते है.”
सलमान खान कहते हैं कि ” मन्नारा अनुराग अरे इनका तो नाम ही नहीं लेना चाहिए.ये कहते हैं कि मैं अपने आर्मी से पैसे कमाता हूं.” ये सुनते ही अनुराग डोभाल इस बात से इंकार करते हैं और कहते हैं कि मैंने यह कहा ही नहीं है.इस पर सलमान खान कहते हैं कि आपने यह कहा था और कहा है. इस पर मुनव्वर फारुकी अपना हाथ उठाते है और कहते हैं कि मुझे कहा था शायद. सलमान खान कहते हैं कि हां मुनव्वर से कहा था आपने.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में मचा कोहराम,राशन टास्क में मन्नारा चोपड़ा की लगी क्लास