Bigg Boss 17: बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा.इस बार बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का वीकेंड का वार सलमान खान ने होस्ट किया. हालांकि पीछले हफ्ते शो को सलमान खान के जगह करण जौहर ने होस्ट किया था.दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान अभिषेक कुमार की कही बातों का हिसाब-किताब तो करेंगे ही. साथ ही वह मन्नारा चोपड़ा को भी बिगड़ी बच्ची का टैग दिया.
घरवालों से नाराज़ थे सलमान
होस्ट सलमान Bigg Boss 17 के शुरुआत में ही घरवालों के साथ आते ही गुस्से में बात की. सलमान ने सबको ये भी कहा कि जब पिछले हफ्ते करण जौहर आए थे तब भी सबने उनकी इज्जत नहीं की और साथ ही यह भी कहा कि वो करण और सलमान के आगे घर के बाहर कोई नहीं हैं. लेकिन ये सभी घर में इस बात को नहीं समझ रहे हैं. आगे सलमान खान ने कहा कि उनका इस शो को होस्ट करने का बिल्कुल मन नहीं है.
अभिषेक पर बरसे सलमान (Bigg Boss 17)
सलमान खान को अभिषेक पर अपना आग बबूला हुए दिखाया गया है. सलमान खान ने कहा- “चार्ज करना, चिल्लाना, सबसे नकली कंटेस्टेंट घर में है अभिषेक कुमार.”अभिषेक कुमार से उन्होंने आगे कहा, “वही आवाज आप मुझ पर इस्तेमाल करेंगे और मैं आपको बताऊंगा. ईशा को यह कहना कि रात को कहीं और जा कर…..अगर ये बात मेरे सामने की होती, मैं आपको जरूर बताता.”
मन्नारा को सलमान ने दिया बिगड़ैल बच्ची का टैग
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान न सिर्फ अभिषेक को बल्कि आज वह मन्नारा चोपड़ा की भी क्लस लगाते हैं. वो उन्हें कहते हैं कि अब बहुत हो चुका है बच्चों वाला तरीका और उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा है. वो साथ ही मुनव्वर को भी डांटते हैं कि वो उन्हें समझाना बंद कर दें. वो उनकी बात नहीं समझेंगी. सलमान कहते हैं कि मन्नारा भी अलग ही गेम खेल रही हैं.
सलमान खान मन्नारा चोपड़ा से कहते हैं, “मैं आपसे बहुत अपसेट हूं मन्नारा. स्पॉइल्ड चाइल्ड की उम्र चली गई है. मुनव्वर आपने दुनिया देखी है, ऐसा होता है क्या? ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है. इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा. ये खुद गेम खेल रही है.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 Elimination: शो से बाहर हुआ ये सदस्य, सलमान खान ने लगाई अभिषेक की क्लास