Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17 सीज़न आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ धमाकेदार होता ही रहता है. शो के लेटेस्ट वीकेंड के वार एपिसोड को सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया. वहीं शो में बल का प्रयोग करने के कारण बिग बॉस ने तहलका को शो से बाहर निकाल दिया है और घर से बेघर होने के बाद तहलका ने अभिषेक पर अपना गुस्सा निकाला है और बिग बॉस के बारे में भी बात की है.
शो से बाहर निकलने पर तहलका ने तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में फिजिकल होने पर तहलका को बिग बॉस द्वारा शो से बाहर कर दिया है. दरअसल, बीते दिन तहलका और अभिषेक कुमार के बीच हुई झड़प इतने बड़े पैमाने पर पहुंच गई कि बिग बॉस ने सनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, घर से बेघर हुए तहलका भाई ने अब इस घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है.
अभिषेक कुमार के साथ बल का प्रयोग कर तहलका हाल ही में शो से बाहर हो गए हैं.घर से बाहर होने बाद हाल ही में तहलका ने बिग बॉस के नियम और अभिषेक के साथ हुए हाथापाई पर खुल कर बात की है.तहलका ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिग बॉस में अपना आपा खो दिया था, और अभिषेक पर भड़क कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की थी.
तहलका ने अभिषेक से हाथापाई पर दी सफाई (Bigg Boss 17)
शो में हाल ही में घर से बेघर हुए तहलका अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि वह हिंसक व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने ने कहा, “मैं गुस्से वाले बंदा नहीं हूं.मैंने किसी लड़की से बदतमीजी नहीं की. मेरी किसी और के साथ लड़ाई नहीं हुई. किसी के साथ अगर लड़ाई हुई तो वह था अभिषेक.” तहलका ने दावा भी किया कि अभिषेक का उकसावा दूसरे स्तर पर है, और वह सिर्फ अपने भाई दोस्त अरुण महाशेट्टी का बचाव कर रहे थे.
तहलका ने अभिषेक को बताया ओवर ( Bigg Boss 17)
तहलका ने अभिषेक पर बात करते हुए कहा -“मैं बहुत टाइम से कंट्रोल करके बैठा था. ये हर बात में अरुण को टारगेट करता था, और अरुण मेरे भाई जैसा है.मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उसके जैसा कोई मिला. तो, मेरा वह विस्फोट था अरुण को बचाने के लिए.मैं अंदर से परेशान था, मेरा गुस्सा फूट गया.उनके बीच हुई मारपीट के बाद अभिषेक की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए उन्होंने इसे कैमरे के लिए बनाया गया नाटक बताया. तहलका ने कहा, “ये रिएक्शन उसका कैमरे के लिए था, और वह पहले भी कर चुका है.जब उसने ओवरएक्ट किया तो निर्माताओं ने मुझे बाहर करने का फैसला किया.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: Munawar Faruqui ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरी मां ने किया था सुसाइड’