Bigg Boss 17:कैप्टेंसी टास्क में जीते ये कंटेस्टेंट बनें सीजन के पहले कैप्टन, जानें

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो के हाल ही एपिसोड में मुनव्वर फारूकी ने घरवालों और बिग बॉस का दिल जीत लिया है. इसके साथ ही बिग बॉस के सीजन का पहला कैप्टन ये सदस्य बन चुका है.तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss 17

ये सदस्य बना Bigg Boss 17 का नया कैप्टन

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा. शो‌ के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने मुनव्वर फारूकी को मौका दिया कि वह चाहे तो घर में अपना धमाकेदार शो रख सकते हैं. इसके लिए उन्हें घरवालों को मनाना होगा. इसके बाद बिग बॉस ने कैरेंसी सभी घरवालों को दी. जिसमें मुनव्वर फारूकी घरवालों को मनाने में कामयाब होते हैं. हालांकि इस टास्क में ऐश्वर्या शर्मा, अनुराग डोभाल और कोरियन सिंगर औरा ने मुनव्वर के शो की टिकट नहीं खरीदी.

अब आगे कैप्टेंसी टास्क में अंकिता लोखंडे ने नील को बाहर किया, जिसके बाद मनारा ने ईशा को आउट कर दिया. वहीं आउरा ने रिंकू को और अरुण ने समर्थ को बाहर कर दिया. इसके बाद आखिर में मनारा और मुनव्वर बचे जिसमें मुनव्वर ने मनारा का नाम लिखकर उन्हें भी गेम से बाहर कर दिया और इस तरह वो कैप्टेंसी के टास्क के विनर बन गए.

Bigg Boss 17

ईशा ने खोला अभिषेक का किया खुलासा

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय ने बताया कि जब उनका अभिषेक से ब्रेकअप हुआ था तो उन्होंने बहुत ड्रामा किया था. फोन पर लड़ाई हुई तो फिर अभिषेक गाड़ी लेकर उनके घर आ गए और जोर जोर से हॉर्न बजाने लगे. तब बाउंसर ने उन्हें वहां से बाहर निकाला था.

Bigg Boss 17

इसके बाद ईशा मालवीय राज़ का खुलासा करते हुए कहती हैं कि ने एक बार वह अपने दोस्तों के साथ क्लब गई थीं. तब अभिषेक को उन्होंने सभी के साथ परिचय करवाया. तब अभिषेक ने बोला कि तुम्हारे इतने दोस्त हैं. फिर उन्होंने ईशा को थप्पड़ मार दिया. अगले दिन वह सेट पर गई तो उनकी आंख के नीचे नीला निशान था तब उनकी मम्मी को भी सब पता चला था.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17:मुनव्वर ने जीता बिग बॉस का दिल, शो की बिकी धड़ाधड़ टिकटें