Bigg Boss 17: इस हफ्ते घर से बेघर हुआ ये सदस्य, फैन्स को लगा तगड़ा झटका

Anjali Tiwari

Updated on:

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो आए दिन छाया रहता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार के मीड- वीक एविक्शन से शो चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि अभिषेक कुमार ने फिर से शो में एंट्री ले ली है, लेकिन अभी हाल‌ ही के एपिसोड में एक और सदस्य घर से बेघर हो गया है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ स्पेशल –

Bigg Boss 17

Bigg Boss के घर से बेघर हुए आउरा

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार को समर्थ जुरेल को थप्पड़ जड़ने के वज़ह से कैप्टन अंकिता लोखंडे द्वारा घर से बेघर कर दिया गया. लेकिन वीकेंड के वार पर उनका एक बार फिर घर में प्रवेश कराया गया. लेकिन अभी हाल ही के एपिसोड एक और सदस्य को घर से बेघर कर दिया गया.

Bigg Boss 17

इस हफ्ते ये सदस्य हुआ घर से बेघर

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक और सदस्य घर से बेघर हो गए. जी हां,ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि के पॉप स्टार औरा हैं. बता दें कि आउरा ने दो हफ्ते पहले बिग बॉस 17 में वाइल्डकार्ड के रूप में प्रवेश किया था, हाल ही में वह शो से बाहर हो गए. शो के लेटेस्ट एपिसोड में, जैसे ही होस्ट सलमान खान ने औरा के नाम की घोषणा की, वह जोर से हंसने लगे, जिससे सलमान और सभी घर वाले हैरान रह गए. उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट को गले लगाया और सलमान खान को धन्यवाद दिया. घर से बेघर होने पर आउरा बेहद खुश नज़र आए.

Bigg Boss 17

आउरा का हुआ था आयशा से झगड़ा

बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में आउरा और आयशा खान का झगड़ा हो गया था. यहां तक कि जब आयशा खान आउरा के करीब जाती थी,तो उन्हें अनकंफरटेबल महसूस होने लगा था. वहीं अरुण के साथ औरा की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और अरूण को आउरा का ट्रांसलेटर भी कहां जा रहा था. उन्हें चिंटू उर्फ ​​समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे का भी साथ मिला. आउरा अपने सफर में बिग बॉस के कैप्टन भी बनें थे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: शो में 2 कंटेस्टेंट को छोड़कर सारे सदस्य हुए नॉमिनेट, लगा तगड़ा झटका