Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क टास्क हुआ. इसी के चलते घर में घमासान युद्ध देखने को मिला. इसी बीच एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पूजा भट्ट का विक्की जैन गुस्सा फूट पड़ा. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरी बात –
विक्की जैन पर भड़की पूजा भट्ट (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के चलते घरवालों में घमासान युद्ध देखने को मिला.इसी बीच विक्की जैन ने मन्नारा चोपड़ा पर कमेंट कर दिया,जो एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और अभिनेत्री पूजा भट्ट को बिल्कुल पसंद नहीं आया. पूजा भट्ट ने इसे चीप बताया और इसकी बहुत आलोचना भी की.
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट करके अंकिता लोखंडे के पति पर भड़ास निकलाते हुए कहा, “एक मेल कंटेस्टेंट का कहना है कि आप जिस तरह से बैठी हैं, वह बेहद चीप लग रहा है.यह शख्स मन्नारा चोपड़ा को शर्मसार करने की कोशिश कर रहा है, जो केवल अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही है.”
उन्होंने आगे जोड़ा, “जब सब कुछ विफल हो जाए तो महिला को शर्मिंदा करें और फिर खुद को ईमानदारी से सज्जन कहने लगें. अच्छा नहीं लगता.” इसके आगे अभिनेत्री पूजा भट्ट ने हैशटैग बिग बॉस 17 का इस्तेमाल किया है पूजा भट्ट का ये ट्वीट विक्की जैन, अभिषेक और अरुण के बीच हुई लड़ाई के बाद आया. इसकी शुरुआत तब हुई जब मन्नारा ने सोफे पर बैठे मुनव्वर फारुकी को बचाने की कोशिश की. जैसे ही मुनव्वर अपनी जैकेट के नीचे मसालों का डिब्बा बचाने की कोशिश कर रहे थे, विक्की ने उनसे डिब्बा छीनने की पूरी कोशिश की.
पूजा भट्ट ने बताया अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम
पूजा भट्ट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, “जो लोग फिनाले में आने के हकदार हैं वे हैं, अरुण, अभिषेक, मन्नारा और मुनव्वर. गेम हमें अमानवीय नहीं बनाता है. यह हमें विकल्प देता है.बाकी हम पर निर्भर है. सरल और ओह बहुत खुलासा करने वाला.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ने फिनाले से पहले पलटा गेम, टॉप 4 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स