Bigg Boss 17 winner मुनव्वर फारूकी ने हाल ही आदित्य नारायण द्वारा की हुई बदसलुकी की आलोचना की है. दरअसल, एक concert के दौरान आदित्य नारायण कुछ फैन्स के साथ बदसलुकी करते हैं, जिसे लेकर हर कोई उनकी निंदा कर रहा है.हाल ही में Bigg Boss 17 winner और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उन पर तंज कसा और कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान रह गया. तो चलिए देर किस बात की जानते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला –
Bigg Boss 17 winner ने कसा तंज
Bigg Boss 17 winner मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण पर तंज कसा है. बता दें कि Bigg Boss 17 winner मुनव्वर फारुकी ने अपने पोस्ट में आदित्य नारायण को लेकर कहा, “पापा कहते हैं, बदनाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा….” स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के इस तंज पर उनके कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. हालांकि, इस रिएक्शन में ज्यादातर लोगों ने मुनव्वर फारूकी को उनके बिग बॉस के दिन दिलाते हुए आदित्य नारायण को ट्रोल न करने की सलाह दी.
क्या है पूरी मामला?
दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक कॉलेज फेस्ट से जुड़ा मामला सामने आया, जिसमें आदित्य नारायण अपने ही फैन्स से बदसलूकी करते नज़र आए. इस इवेंट में आदित्य नारायण परफॉर्म करने पहुंचे थे. हुआ कुछ ऐसा कि स्टेज पर परफॉर्म करते समय आदित्य नारायण स्टेज़ के नीचे खड़े कुछ फैंस को पहले माइक से मारते हैं और बाद में एक फैन का मोबाइल फोन छीनकर कहीं दूर फेंक देते हैं. इवेंट से सिंगर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, वायरल हो गया. फैंस के साथ सिंगर की ऐसी हरकत देखकर लोगों का गुस्सा भी फूट गया.
बता दें कि इस बार मुनव्वर फारूकी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने रियलिटी शो Bigg Boss 17 के विनर बनें. 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले रहा शो के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार रहें वहीं शो की सेकेंड रनरअप मन्नारा चोपड़ा रहीं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के चलते मेंटली डिस्टर्ब हुई अंकिता लोखंडे, शो को लेकर कहीं ये बात