Bigg Boss 17: टेलीविजन का सबसे मशहूर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) आए दिन अपने टास्क और घर वालों के झगड़ों से लाइम लाइट बटोरते रहता है. हाल ही में “बिग बॉस 17” में दिवाली सेलिब्रेशन के बीच जहां का घर का माहौल गर्म हुआ वहीं बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार अंकिता लोखंडे के मां बनने की ख़बर ने सबको चौका दिया है.बता दें कि अंकिता और विक्की ने इस साल जुलाई में शादी की और एक कपल के रूप में बिग बॉस 17 के घर में प्रवेश किया. शो में उन्हें अपने रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है, अंकिता ने विक्की पर स्वार्थी होने और खेल के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालाँकि, उन्होंने कई मौकों पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार और समर्थन भी दिखाया है.
बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है ये सदस्य
बिग बॉस को अक्सर अंकिता और विक्की के रिश्ते में हमेशा विक्की भैया का फिरकी लेते देखा गया है. बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे से कहा- अनाउंसमेंट पर आपको को विक्की ने तुरंत एक्टिविटी एरिया में भेजकर, उधर वो खानजादी के कपड़े प्रेस करवा रहे हैं. इसके बाद विक्की जैन पर अंकिता लोखंडे गुस्सा नज़र आई. उन्होंने कहा कपड़े प्रेस कर लिए हो तो बाहर आ जाओ मुझे तो तुमने नहाने भी नहीं दिया.
इसके बाद सभी ने नॉमिनेशन टास्क परफॉर्म किया और इस हफ्ते नॉमिनेशन में कुल 5 सदस्य नॉमिनेट हुए, जिसमें अंकिता, सनी और खानजादी है. वहीं अनुराग पहले से ही नॉमिनेटेड हैं.इसके बाद मकान नंबर 2 “दिमाग”के बाकी सदस्य को विशेष अधिकारी मिलता है कि वो किसी एक सदस्य कोऔ नॉमिनेट कर सकते हैं. सभी ने मिलकर अभिषेक का नाम लिया. सनी ने अभिषेक का नाम अनाउंस किया और अरुण ने रीजन बताया कि हर जगह गुस्सा दिखाना सही नहीं है.
विक्की पर आग बबूला हुईं अंकिता लोखंडे (Bigg Boss 17)
“बिग बॉस 17 के” घर में आए दिन विक्की और अंकिता का झगड़ा देखने को मिलता है. एक बार फिर अंकिता ने विक्की से उन्हें समय न देने को लेकर शिकायत की. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा – “तू मुझे वक्त नहीं देता है. मैं तुझसे ये रिक्वेस्ट करती हूं कि आज के बाद मैं तेरे पास कुछ समझने नहीं आऊंगी और तू भी मुझे कुछ नहीं समझाएगा.”
क्या सच में मां बनने वाली हैं अंकिता?
एक बार फिर बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और विक्की की कहानी हो रही थी. अंकिता लोखंडे विक्की से जहां समय न देने पर शिकायत करते हैं वहीं विक्की परेशान थे क्योंकि अंकिता ने खानजादी के सामने उनका अपमान किया था. इस पर अंकित रहती है कि -” मैं सच में थक गई हूं मानसिक रूप से मैं थक गई हूं.”उन्होंने कहा-” मेरे को लग रहा है, मैं बीमार हूं, मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से…. मैं ठीक नहीं हूं…. मुझे पीरियड्स नहीं आ रहें हैं, मुझे घर जाना है. इस पर उनके पति बोलते हैं कि कल तो तुमने बोला था कि कि तुम्हारे पीरियड्स का पहला दिन है.
इस पर अंकिता लोखंडे कहती है कि कल उनका ब्लड टेस्ट हुआ है उन्हें अच्छी तरीके से याद है. अंकिता कहती हैं कि-” पीरियड्स नहीं मेरा ब्लड टेस्ट हुआ है कल , प्रेगनेंसी के लिए, कुछ तो है अंदर”. आगे अंकिता लोखंडे ने कहा रिपोर्ट नहीं आई थी उस दिन और उस दिन यूरिन टेस्ट भी हुआ है.बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे को किचन में घूमते और यह कहते सुना गया है कि उन्हें कुछ खट्टा खाने का मन कर रहा है.इस पर रिंकु यह जानना चाहती हैं कि क्या हुआ जबाव में अंकिता लोखंडे कहती हैं कि “नहीं नहीं वैसा कुछ नहीं है… मुझे लग रहा है कुछ और गड़बड़ तो नहीं है”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने दी अभिषेक कुमार को गंदी गाली, फिर किया यह काम