Bigg Boss 17:मुनव्वर ने जीता बिग बॉस का दिल, शो की बिकी धड़ाधड़ टिकटें

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो प्रीमियर होते ही टिआरपी (TRP) के लिस्ट में अपना कब्जा जमा लिया है. हाल ही का एपीसोड मुनव्वर के नाम रहा. दरअसल ,हाल ही में मुनव्वर फारूकी का परफॉर्मेंस होने वाला है, जिसकी पहले वह टिकट बचेंगे. कुछ लोग आएंगे तो कुछ नहीं. ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा,तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg boss ने मुनव्वर को दिया बड़ा मौका

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस ने एक बहुत ही बड़ा दिया. दरअसल,एक दिन उन्होंने कहा था कि अगर उनके शो के 50 टिकट भी बिक गए तो वह समझेंगे उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया.बस यही मुकाम हासिल करने के लिए बिग बॉस ने उन्हें एक मौका दिया. वह घरवालों को अपने होने वाले शो की टिकट बचेंगे.अगर वह टिकट ज्यादा से ज्यादा कंटेस्टेंट को बेचने में कामयाब हुए और दर्शक जुटा लिए तो उनका होगा धमाकेदार शो. मुनव्वर ने समर्थ, ईशा, अंकिता, विक्की जैन, अभिषेक से लेकर मन्नारा को अपने शो में बुलाया. जहां उन्होंने अपने दोस्तों की जमकर टांग खिंचाई की.

एक दूसरे से झगड़ते नज़र आए अंकिता विक्की

वहीं हाल ही के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तगड़ी लड़ाई हुई. दोनों में इतनी बहस होती है कि अंकिता खूब रोने लगती हैं. जबकि विक्की जैन उन्हें ये तक कह देते हैं कि तीन साल में आज तक उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं बनाया है. दरअसल, किचन में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के लिए चीला बनाने जाती हैं. वहीं खानजादी ने उन्हें समझाया कि वह कैसे चीला बनाएं. तभी अंकिता ने उन्हें कहा कि वह अच्छे से जानती हैं कि कैसे चीला बनते हैं. इसी पर विक्की जैन खानजादी का सपोर्ट करते हैं और फिर दोनों मियां-बीवी का झगड़ा होता है. विक्की ये तक कह देते हैं कि उन्होंने तीन साल में आजतक कभी उनके लिए कुछ नहीं बनाया. तभी अंकिता रोने भी लगती हैं.

Bigg Boss 17

मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस ने दिया ख़ास मौका

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने मुनव्वर को कंफेशन रूम में बुलाया और कहा कि अगर वह घरवालों को मना पाए तो वह अपना खुद का शो कर पाएंगे. बिग बॉस उन्हें स्टेज मुहैया करवाएंगे. इस टास्क में घरवालों को पांच हजार बीबी पॉइंट्स दिए गए. घरवालों के पास दो ऑप्शन होगा, एक वह तमाम लग्जरी आइटम खरीदें या फिर घरवालों मुनव्वर के शो को एन्जॉय करें. अब मुनव्वर को घरवालों को इसके लिए मनाना था.

मुनव्वर फारूकी से बेहद खुश हुए बिग बॉस

बता दें कि विक्की जैन, अंकिता, मन्नारा चोपड़ा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, रिंकु समेत अन्य घरवालों ने टिकट खरीदें. वहीं घर के केवल तीन कंटेस्टेंट ने ही टिकट नहीं खरीदें और वो हैं अनुराग, औरा और ऐश्वर्या.मुनव्वर ने खूब घरवालों की मजाक ही मजाक में टांग खींची9.आखिर में उनका परफॉर्मेंस घरवालों को भी खूब पसंद आया और बिग बॉस को भी. आखिर में मुनव्वर को बिग बॉस ने 10 हजार की बीबी केरेंसी दी और उन्हें लग्जरी राशन खरीदने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: भड़के बिग बॉस ने घरवालों को दी पनिशमेंट, तीनों मकान करवाया खाली