Bigg Boss 17: टीवी का सबसे मशहूर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigboss) आए दिन कंटेस्टेंट के झगड़ों से सुर्खियां बटोरता है. इस बार टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी शो में दिखाई दे रहे हैं. शो में यह कपल अक्सर एक दूसरे से लड़ते- झगड़ते दिखाई देते है, इसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर विक्की जैन को अपनी पत्नी के साथ खराब व्यवहार के लिए ट्रोल भी किया जाता है.
अंकिता ने विक्की पर लगाया इस्तेमाल किए जाने का आरोप (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को “दिल के घर” से “दिमाग के घर” में शिफ्ट कर दिया गया.यानी अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक साथ नहीं रहेंगे.यह सुनकर जहां अभिनेत्री निराश हो जाती है, वहीं उनके पति बाकी कंटेस्टेंट के साथ हंसते और मस्ती करते हुए दिखाई पड़ते है.
इस पर बिग बॉस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को ताना मारते हुए कहते हैं कि -“अंकिता आप जिसके लिए उदास है वह खुशी से नाच- गा रहे है”. इसके बाद अंकिता लोखंडे और विक्की की एक दूसरे से लड़ाई हो जाती है और वह अपने पति विक्की जैन पर उनको इस्तेमाल करने का आरोप लगाती है. अभिनेत्री कहती हैं कि -” भूल जाओ कि अब हम शादी-शुदा हैं, तुम्हें अकेले खेलना है तो खेलो तुम हमेशा ऐसे ही थे,तुम स्वार्थी हो”.