Bigg Boss 18 : वीकेंड के वार में फराह ने उतारा घरवालों का भूत,इस बार कौन हुआ घर से बेघर?

Anjali Tiwari

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान के जगह होस्ट किया फराह खान ने. फराह खान ने घरवालों को रियाल्टी चेक दिया और घरवालों को आइना दिखाया. वहीं Bigg Boss 18 के इस हफ्ते नॉमिनेशन का तरीका बदल दिया गया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन सा सदस्य हुआ घर से बेघर –

Bigg Boss 18

वीकेंड के वार में लगाई फराख ने क्लास (Bigg Boss 18)

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान ने जगह शो को होस्ट फराह खान ने किया और उन्होंने जमकर घरवालों की क्लास लगाई.फराह खान ने अदालत का खटघरा रखा और घरवालों को बुलाकर सवाल जवाब किए और करण वीर मेहरा को मेडल पहानने का बोल बताया कि यह ” द करण वीर मेहरा “शो बन चुका है.शो में सबसे पहल ईशा की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि वो हर वक्त करणवीर मेहरा को लेकर चुगली करती रहती है.

bb18w9bottom3main 1733502616

फराह कहती हैं कि अगर ईशा करण से इतनी ही नफरत करती हैं तो उनके बारे में इतनी बात न किया कर. इसके अलावा रजत दलाल को भी फराह की तरफ से सलाह मिली है कि वो अब किसी के साथ फिजिकल फाइट में न पड़े वरना वो शो से बाहर हो सकते है. वहीं सारा अरफीन खान और दिग्विजय सिंह राठी को भी फराह खान ने जमकर फटाफट लगाई कि वह शो में शब्दों की सीमा ध्यान में रखें.

Bigg Boss 18

यह कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन के बाद हर किसी को लग रहा था कि कशिश कपूर या सारा खान में से कोई एक शो से बाहर हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बता दें इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं हुआ है. हालांकि मेकर्स की इस स्ट्रेटजी के हिसाब से अगले हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है. इस बार घर से बाहर होने के लिए फराह खान ने ट्वीस्ट बताया कि इस बार घरवाले मिलकर जिनको सबसे ज्यादा वोट देंगे वो शो से बाहर निकल जाएगा. इसमें पांच वोट चुम और छः वोट कशिश कपूर को मिलता है जिसमें कशिश कपूर बाहर होने वाली होती है तभी फराह कहती हैं नो एविक्शन.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर