Bigg Boss 18: शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी निया शर्मा,फैन्स हुए एक्साइटेड

Anjali Tiwari

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो Bigg boss 18 जल्दी ही शुरू होने वाला है.हाल ही में शो से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है जिसमें टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा “बिग बॉस 18” की पहली ऑफिशियल कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई है. जहां एक तरफ उनके शो में जाने को लेकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं वहीं दूसरी तरफ निया शर्मा परेशान होकर अपने सोशल मीडिया पर उन्हें परेशान ना करने की गुहार लगा रही है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 की कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी निया

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस (Bigg Boss 18) शो का 18 वा सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें कि हाल ही में शो से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है जिसमें पता चला कि शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा है जिसके बाद अभिनेत्री के फैन्स बहुत एक्साइटेड दिखाई दिए.

Bigg Boss 18

दरअसल,29 सितंबर को “खतरों के खिलाड़ी 14” में होस्ट रोहित शेट्टी ने एक कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान भी कर दिया. यह कोई और नहीं बल्कि फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हैं, जिन्हें मेकर्स कबसे इस शो में लाना चाह रहे थे. जैसे ही उनके नाम की मुहर लगी, वैसे ही उनके पास फोन और मैसेज की बाढ़ लग गई, जिससे परेशान होकर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट की है.

Bigg Boss 18

सोशल मीडिया पर निया ने की रिक्वेस्ट

निया शर्मा इन दिनों “सुहागन चुड़ैल” और “लाफ्टर शेफ्स” में नजर आ रही हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, “हैलो, प्लीज बिग बॉस से जुड़े सवाल लेकर मुझे कॉल या मैसेज ना करें. मुझे माफ कर दो. मैं नहीं रिप्लाई करूंगी. कोई भी बयान या इंटरव्यू नहीं दूंगी.” इसके साथ उन्होंने “आई एम सॉरी” वाला टैडी बीयर इमोजी भी लगाया है.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss 18: शो का प्रोमो हुआ आउट, इस बार थीम टाइम और फ्यूचर पर होगा बेस्ड