Bigg Boss 18: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस के 18 वे सीज़न का प्रोमो आउट हो गया है.इस बार के सीज़न की स्पेशल बात यह है कि इस बार का यह सीज़न फ्यूचर और टाइम पर आधारित है. बिग बॉस 18 का ट्रेलर बहुत ही दिलचस्प और मनोरंजन से भरपूर लग रहा है. इसके साथ ही सलमान खान के शो होस्ट करने या नहीं करने के जो अनुमान लगाए जा रहे थे, वो भी खत्म हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार के सीज़न क्या कुछ हैं स्पेशल और कौन करेगा इस सीज़न को होस्ट –
सामने आया Bigg Boss 18 का जबरदस्त प्रोमो
हाल ही में Bigg Boss 18 का प्रोमो जारी किया गया है. इस बार का सीज़न फ्यूचर और टाइम पर आधारित है. बिग बॉस 18 के हाल ही के ट्रेलर में शो बेहद इंटरेस्टिंग और बेहतरीन लग रहा है. वॉयस ओवर में सलमान खान कहते है, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का ताडंव.” प्रोमो के कैप्शन में लिखा है,”होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट.
क्या आप सीजन 18 के लिए रेडी हो जाएं.”Bigg Boss 18 के प्रोमो में देख सकते हैं कि घड़ी के सूइयां और और नंबर्स घूम रहे हैं. इसके बीच बिग बॉस की आंख दिख रही है, जोकि रियल लग रही है और इधर-उधर देख रही है. पलकें भीं झपका रही है. घनघोर काले बादलों और कड़कती बिजलियों के बीच घड़ी को देखा जा सकता है. कुल मिलाकर प्रोमो काफी इंटरेस्टिंग और अपीलिंग लग रहा है.
इस बार के सीज़न को सलमान करेंगे होस्ट?
Bigg Boss सीज़न 18 को सलमान खान के शो होस्ट करने या नहीं करने के जो अनुमान लगाए जा रहे थे, वो भी खत्म हो गए हैं. प्रोमो वीडियो से फैंस को जबाव मिल चुका है कि हमेशा की तरह सलमान इस सीजन को होस्ट करेंगे. बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज आ रही है. उन्होंने इस वीडियो वॉयस ओवर किया है.
ये भी पढ़ें:सना मकबुल ने जीता Bigg Boss ott 3 का ट्रॉफी, रेपर नेजी रहें रनरअप