Bigg Boss 18 से एविक्ट हुई मुस्कान, घर में राशन को लेकर मचा हड़कंप

Anjali Tiwari

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है फिर चाहे कंटेस्टेंट का झगड़ा हो या फिर राशन को लेकर तकरार.शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया और राशन टास्क के दौरान सभी सदस्यों में बवाल देखने को मिला. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18

राशन टास्क में मचा बवाल (Bigg Boss 18)

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों में काफी कुछ बवाल देखने को मिला. राशन टास्क में बिग बॉस कहते दिख रहे हैं कि कैदी तय करेंगे कि घर के किस सदस्य को कितना राशन मिलेगा. अब यह राशन पाने के लिए बिग बॉस ने घरवालों से अपनी पसंदीदा चीज आग में जलाने को कही है.इस टास्क में पहले नाम शिल्पा का लिया और उन्होंने घरवालों के लिए अपने पति और बेटी की फोटो डंप कर दी. उन्होंने बताया कि वो इस फोटो के बदले घरवालों के लिए खाने का सामान चाहती है. वहीं अविनाश शिल्पा के लिए कुछ भी देने के लिए मना कर देते हैं, लेकिन आरफीन साफ कहते हैं कि ये गलत है और वो देना चाहते है.

Bigg Boss 18

अविनाश कहते हैं- उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है इसलिए नहीं दे सकते. हालांकि बिग बॉस डांट लगाते हैं कि वे फाइनल नतीजे पर नहीं पहुंच पाए है और इस दौरान आरफीन और अविनाश के बीच लड़ाई हो जाती है.आगे इस टास्क ईशा ने अपनी मां की शॉल कुर्बान कर दी. हालांकि, इसके बदले उन्हें राशन में सिर्फ आटा दिया जाता है, जिसे देखकर वो रो पड़ती है. श्रुतिका ने साफ कर दिया कि अविनाश जैसे लोगों के सामने वो अपनी कोई फेवरेट चीज कुर्बान नहीं करना पसंद करेंगी.

Bigg Boss 18

मुस्कान हुई घर से बाहर

Bigg Boss 18 के बीते एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट के पास “एक्सपायरी सून” का टैग था जिसमें तीन कंटेस्टेंट बग्गा, मुस्कान और सारा थे. घरवालों को मिलकर “गेट आउट” का स्टीकर लगाकर एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालना था. इस टास्क में मुस्कान को सबसे ज्यादा टैग मिलते और वह शो से बेघर हो जाती है. इसके टास्क के बाद बिग बॉस कहते हैं आप लोगों ने एक घरवालों को बाहर निकाल दिया लेकिन वोट के आधार पर एक और एविक्शन होगा. अब यह तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि और कौन इस हफ्ते शो से बाहर होगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: करण और अविनाश में जारी है युद्ध,घर में राशन को लेकर मचा बवाल