Bigg Boss 18 में हुआ शॉकिंग नॉमिनेशन टास्क, जानें किसने किसे किया नॉमिनेट

Anjali Tiwari

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें घरवालों को झटके लगें. इस टास्क में जिस सदस्य को सबसे ज्यादा झटके लगें, वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट के उपर लटक रही है ख़तरे की तलवार और क्या कुछ Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में –

hq720 23

Bigg Boss 18 में हुआ शॉकिंग नॉमिनेशन

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क कराया गया जिसमें जो घरवाला नॉमिनेट होगा, उसे झटका भी लगेगा. शहजादा ने शिल्पा शिरोडकर और एलिस को नॉमिनेट किया. श्रुतिका ने अविनाश और शिल्पा को किया नॉमिनेट. ईशा ने अरफीन खान और चाहत पांडे को नॉमिनेट किया और कहा कि चाहत खुद जो करती है वो सही होता है, लेकिन दूसरा गलत होता है.

चुम दरांग ने नॉमिनेशन के लिए जाने से पहले सभी को एडवांस में सॉरी कहा, लेकिन तभी बिग बॉस ने टोका और कहा कि अगर ऐसा है तो किसी को नॉमिनेट मत करो.वो जाकर वापस बैठ जाती है और शिल्पा ने एलिस और शहजादा को नॉमिनेट किया. चाहत ने अविनाश को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वो अच्छा बनने की एक्टिंग करते है.इसके अलावा चाहत ने ईशा को नॉमिनेट किया कि वो सिर्फ अविनाश की असिस्टेंट है और उनका घर में कोई अस्तित्व नहीं है.

Bigg Boss 18

एलिस ने शहजादा का नाम लिया और करणवीर मेहरा को भी नॉमिनेट किया कि उन्हें डायरेक्टली और इनडायरेक्टली गालियां दी. तजिंदर ने ईशा का नाम लिया और कहा कि वो अविनाश के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है और उन्होंने एलिस का नाम लिया. रजत दलाल ने श्रुतिका को नॉमिनेट किया और उनके एक्सेंट का भी जिक्र किया कि वो रियल नहीं हैं, एक्टिंग कर रही है. रजत ने विवियन का नाम लिया और अविनाश ने अरफीन और श्रुतिका को नॉमिनेट किया. अरफीन ने श्रुतिका और ईशा का नाम लिया. करणवीर ने एलिस और अविनाश का नाम लिया. विवियन ने शहजादा और श्रुतिका का नाम लिया.

इन सदस्यों पर लटकी है एलिवेशन की तलवार

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस कहते हैं कि 13 घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका चाहिए था और इसीलिए उन्हें मौका मिला. सबसे ज्यादा शॉक शहजादा, श्रुतिका, ईशा, अविनाश, एलिस, अरफीन और श्रुतिका का वोट मिलने की वजह से शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट होती है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद कई रिश्ते बने और बिगड़े. एक तरफ विवियन की ईशा, एलिस और अविनाश से दोस्ती बढ़ रही है तो दूसरी तरफ श्रुतिका से कई रिश्ते सदस्यों के रिश्ते बिगड़ रहे है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 से बेघर हुई ये अभिनेत्री,फैन्स को लगा तगड़ा झटका