Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. यह एपिसोड बहुत सारे ट्वीट्स और टर्न से भरपूर रहा. दरअसल, शो में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल,शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनकी पोल खोल दी कि वह एक टाइम पर दो लोगों को डेट कर रहे थे और उन्होंने उनके साथ धोखा किया है. वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने भी हाल ही में Bigg Boss 17 के कंटेस्टेंट को लेकर बहुत से खुलासे किए.तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं आखिरकार नाजिला ने मुनव्वर को लेकर क्या बताया-
रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा ने मुनव्वर को बताया धोखेबाज (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा.शो में हाल ही में मुनव्वर फारूकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग-चीटिंग के आरोप लगाए. मुनव्वर फारूकी ने भी अपने साइड की स्टोरी समझाने की कोशिश की और ये भी स्वीकार किया कि वो नाजिला सिताशी के साथ रिलेशन में होने का दिखावा कर रहे थे.
एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने मुनव्वर को लेकर कहीं ये बात
हाल ही में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने कहा, “मैंने उस इंसान की रिस्पेक्ट की और हमारे रिलेशनशिप के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कुछ नहीं कहा. लेकिन शो में मेरे बारे कुछ ऐसी चीज कहीं गई जो सच नहीं हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास इतना अधिकार है कि मैं ऑनलाइन आकर मेरे बारे में कही गई बातों पर सफाई दूं. मुझे आयशा और मुनव्वर के रिश्ते के बारे में नहीं पता था.”
उन्होंने ने आगे कहा-” मुझे बिल्कुल अलग ही कहानी बताई गई थी. मुझे ये विश्वास दिलाया गया कि मैं ही अकेली इंसान हूं, जिससे वो प्यार करते हैं. लेकिन ये सच नहीं है. और भी कई लड़कियां इंवॉल्व हैं, जिनके बारे में बात नहीं करना चाहती. मुझे लगता है कि ये बाते पर्सनल हैं और इन्हें पर्सनल ही रहना चाहिए. अगर सिर्फ आयशा इसमें इंवॉल्व होती तो मैं उन्हें माफ करने के बारे में सोच सकती थी पर ऐसा नहीं है. मैं चाहती हूं कि लोग इस पर ध्यान न दें. आज का एपिसोड देखने के बाद मेरा मुनव्वर फारूकी से कोई लेना-देना नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा -“ये शर्म की बात है कि ये सारी चीजें पब्लिक में सामने आ गई हैं. लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे ऐसा नहीं चाहिए. मैं इस रिश्ते से आगे बढ़ गई हूं और मेरा मुनव्वर से अब कोई वास्ता नहीं है. शो में जो दिखाया गया है वो पूरी कहानी नहीं है. ये सिर्फ उसका पैटर्न है जो वो हर रिलेशनशिप में फॉलो करता है. मैं उस इंसान को माफ नहीं करना चाहती.”