Bigg Boss: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 में इस हफ्ते नॉमिनेशन का तगड़ा झटका लगा है. बिग बॉस शो तेज़ी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शो हर दिन जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा, वैसे – वैसे यह चुनौती से भरपूर है. शो के हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ , जिसमें इस हफ्ते केवल 2 सदस्य ही सुरक्षित है. मतलब 7 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
Bigg Boss के नॉमिनेशन में 7 सदस्य
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड में बेहद हैरान करने वाला नॉमिनेशन टास्क हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते केवल दो ही सदस्य सेफ है, बाकी 7 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है. बता दें कि इस हफ्ते जो दो सदस्य सेफ है वह और कोई नहीं बल्कि ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे है. वहीं जो बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है वह है – अरूण, समर्थ जुरेल, आयशा खान, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी.
ये सदस्य हो सकता है घर से बेघर
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो सदस्यों को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है. इस पर कई कंटेस्टेंट ने कमेन्ट करते हुए लिखा – ” अरूण तो गयो समझो.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा – “आयशा ही जाएगी इस बार पक्का.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा -“अरूण के जाने का टाइम आ गया है.” अन्य यूजर्स का कहना है कि- ” चिट्टू और अरूण में से कोई एक जाएगा.” बता दें कि इस पर ज्यादा यूजर्स ने अरूण का नाम लिया है,अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा सदस्य घर से बेघर होगा.
अंकिता और विक्की में फिर से हुई बहस
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक बार फिर आमने-सामने हैं और फिर से दोनों की लड़ाई होने लगी. यह सब तब शुरू होता है, जब अंकिता लोखंडे ने अपने पति और मुनव्वर के बीच फंस जाती हैं और उन्हें “फालतू” कहती हैं. अंकिता लोखंडे ने यह कहा कि विक्की जैन हमेशा अपनी नाक वहीं घुंसाता है जहां उसकी जरूरत नहीं होती, जबकि मुनव्वर ऐसे फालतू के मुद्दों में नहीं घुंसते हैं. विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को याद दिलाया कि वे एक कपल नहीं हैं, वे शादीशुदा हैं, और एक रियलिटी शो में हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता ने अपने पति को बताया फालतू, नहीं खत्म हो रही मन्नारा मुनव्वर की तीखी बहस