Bigg Boss: अंकिता के सास पर भड़कीं अंकिता,कहा- ” बहू की इज्जत करो”

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक देखने को मिला. इस फैमली वीक में अंकिता लोखंडे की मां और उनकी सास भी शो में दिखाई दी. शो में अंकिता लोखंडे की सास ने उन्हें बहुत कुछ बोला, इतना ही नहीं शो से बाहर आने के बाद भी अंकिता लोखंडे की सास ने इंटरव्यू में बहुत कुछ कहा. अंकिता लोखंडे को ताने मारने पर कई लोग उनके सपोर्ट में उतरे. हाल ही अंकिता लोखंडे की दोस्त एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने उनके सपोर्ट में बोला. वहीं हाल ही में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत भी अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरी.

Bigg Boss 17

अंकिता के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 में आए दिन कंटेस्टेंट चर्चा का विषय बन रहते हैं. शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी नज़र आ रहे हैं. आए दिन शो में दोनों झगड़ते नज़र आते हैं,कई बार झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि वह एक दूसरे को छोड़ने तक की बात कह देते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे की मां और उनकी सास यानी विक्की जैन की मां भी नज़र आई थी. शो में अंकिता लोखंडे की सास ने उनको लेकर बहुत सी बातें कहीं, इतना ही नहीं शो से बाहर आने के बाद भी उन्होंने अंकिता को बहुत ताने मारे.

Bigg Boss 17

सास के ताने मारने के बाद कई लोग अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे. अब “पवित्र रिश्ता” फेम अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी उतर गई है. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अंकिता लोखंडे की सास से कहा है कि उन्हें कपल के बीच में नहीं बोलना चाहिए.

राखी सावंत ने अंकिता के सास को बताया कबाब में हड्डी

ड्रामा क्वीन राखी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “सासू मां अंकिता और उसके परिवार के साथ अच्छा बर्ताव करो नहीं तो मैं आ रही हूं.”वीडियो में राखी सावंत कहती हैं- “गायज मैं अंकिता की सास को कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी. ये हसबैंड वाइफ की लड़ाई में क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो?”

Bigg Boss 17

आगे राखी सावंत अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करते हुए कहती हैं- “एक बार अपने बेटे, विक्की जीजाजी ने बहू का हाथ पकड़ लिया , शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़ों में क्यों पड़ रहे हो. सासू मां. उन्होंने आगे कहा- सासू मां क्या कर रही हो? शांति से बैठो ना. खाना-पीना खाओ, ऐश करो. अंकिता वैसे भी ये (Bigg Boss) ट्रॉफी जीतने वाली हैं. बिग बॉस अंकिता ही जीतने वाली है. ये मेरी भविष्यवाणी है. हमारी मराठी मुलगी अंकिता ही जीतने वाली है.”

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने आगे कहा- “तब तो बड़ी खुशी बनाओगे. हाय मेरी बहू, मेरी बहू जीत गई. अरे ऐसे मत करो अंकिता की सास, शांति से बैठो. बेटे बहू के बीच में मत बोलो इतना. हमारे घर में भी बड़े झगड़े होते थे, मेरी मां कभी नहीं बोलती थी. बहू की इज्जत करो, तुम्हारी भी बेटी है. बहू की इज्जत करोगी तो तुम्हारी बेटी की भी इज्जत होगी उनके ससुराल में और हम सब बहुत प्यार करते हैं अंकिता से. मेरी तो बहन है. आपसे मिली थी आपके घर पर, याद है आपको? मैं आई थी. आप तो इतने अच्छे हो, मुझे देवी जैसी लगती थी. अचानक से ऐसी कैसी हो गईं आप. कही-कही ना बनो माता जी. घर बसाओ, घर ना तोड़ो.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में हुआ नॉमिनेशन टास्क,इस हफ्ते घर से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट