Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. सलमान खान के इस कन्ट्रोवर्सी से भरपूर सीरियल ने सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लिया है. बता दें कि शो के बीते एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने शो में एंट्री ली. शो में एंट्री लेते ही उन्होंने मुनव्वर फारूकी की बारह बजा दी.वही शो के लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है.तो चलिए बिना देरी जानते हैं आखिरकार शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
मन्नारा और अंकिता में हुआ भयंकर युद्ध
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर डबल डेटिंग और धोखा देने जैसा आरोप लगाया.वही यह सब देखकर पूरे घरवालों दंग रह. क्योंकि उन्होंने नाजिला को अपना गर्लफ्रेंड बताया था हालांकि उनसे उनका ब्रेकअप हो चुका था.
इसके बाद मुनव्वर फारुकी आएशा खान के वज़ह से फूट फूटकर रोने लगते हैं. मुनव्वर का ऐसा हाल देखकर मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन और अभिषेक कुमार ने उन्हें काफी समझाया. एपिसोड में एक नई फाइट देखने को मिली जो कि मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे की लड़ाई थी. दोनों में काफी झगड़ा देखने को मिला.
झगड़े में उठा करैक्टर पर सवाल (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा एक दूसरे से झगड़ते नज़र आए. दरअसल,मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट गार्डन एरिया में बैठे रहते हैं. साथ ही अंकिता लोखंडे कुछ दूरी पर बैठी हुई होती हैं. मन्नारा कहती है, “वह बहुत बेवकूफ है, बाहर से कोई भी आए तो बस इसको पूछना है कि मैं कैसी दिख रही हूं, क्या तुम पागल हो?”. उनके साथ बैठे घरवाले इस बात पर कोई भी टिप्पणी नहीं करते.
मन्नारा चोपड़ा आगे कहती हैं कि अंकिता बहुत स्वार्थी है. वह ये भी बताती है कि मुनव्वर फारूकी की दोस्त होने के नाते अंकिता कैसे खुद पर ध्यान रख रही है. अचानक अंकिता लोखंडे मन्नारा बुलाती हैं और कहती है कि “अगर उसे इतनी परेशानी है तो वह उनके सामने आकर ये बात कह सकती है”. आगे अंकिता गुस्से में मन्नारा के ऊपर चिल्लाती हैं और कहती हैं, “हमेशा पीठ पीछे मत बोलिए. सामने आके बोलिये, मेरी पीठ पीछे बात मत करो”.
जैसे ही अंकिता लोखंडे जाने के लिए उठती हैं, वह मुनव्वर से कहती हैं, “प्लीज मुन्ना इसपे विश्वास मत करना, ये दोगली लड़की है. “इसके बाद अंकिता मन्नारा को “गधी” भी कहती हैं. ऐश्वर्या वहां चुपचाप बैठती हैं और हंसती हैं. मन्नारा ने अंकिता का मजाक उड़ाते हुए कहा,”जाइए आप लिपस्टिक लगाके आइए, फिर पूछिए आप कैसे लग रहे हो”.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: आएशा के बाद नाजिला ने खोली मुनव्वर की पोल, रोते हुए कहा- ये उसका पैटर्न है