Bigg Boss: अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा,कहा-” विक्की नहीं होता तो….’

Anjali Tiwari

Updated on:

Bigg Boss

Bigg Boss: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो को अपने फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और अब यह शो अपने फिनाले के नज़दीक है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान के जगह शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते नज़र आए और उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल जवाब भी किए. रोहित शेट्टी ने घरवालों को रियालिटी चेक दे डाला.इसके साथ ही रोहित शेट्टी ने अंकिता लोखंडे से भी सवाल -जवाब किए, जिसमें अंकिता लोखंडे ने गेम और अपने पति विक्की जैन से जुड़े बातें भी की. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ स्पेशल –

Bigg Boss 17

अंकिता लोखंडे ने पति को बताया – “झूठा “ (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान के जगह शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते नज़र आते हैं.वह शो में आते ही पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे से सवाल जवाब करने लगते हैं. वह कहते हैं, “पूरे सीजन में यहां पर जितने लोग बैठे हैं और जो चले गए वो भी, उन्होंने ये कहा कि विक्की का क्या है, विक्की तो अपनी बीवी की वजह से आया था”, इसके बाद अंकिता लोखंडे से रोहित सवाल पूछते हैं कि “अगर विक्की ना होता तो आपका गेम क्या होता.”

इस पर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जवाब देती हैं, “अगर विक्की नहीं होता तो शायद मैं कुछ और कर पाती. शायद मैं अपने फैसले और मजबूती से लेती, मुझे ऐसा लगता है.” आगे, रोहित शेट्टी बोलते हैं, “बाहर निकल के विक्की ने कुछ अलग ही कहा है. विक्की ने ये कहा है कि अगर अंकिता नहीं होती तो शायद मेरा गेम कुछ और ही होता.” इस पर, अंकिता लोखंडे यह एक्सेप्ट करती हैं कि उन्हें ऐसी चीजें महसूस हो सकती हैं.

Bigg Boss 17

आगे रोहित शेट्टी बताते हैं कि विक्की जैन ने बताया कि कैसे अंकिता उन्हें टोकती थीं. ये बात सुनकर एक्ट्रेस हैरान हो जाती है कहती हैं कि “कितना झूठा है सर ये, मैंने कभी उसको टोका नहीं है.”

इस बीच, अभिषेक कुमार बताते हैं कि विक्की जैन ने अपनी आखिरी बातचीत में भी इसी बात का जिक्र किया था. ऐसे में अभिषेक कुमार ने खुलासा किया कि विक्की जैन ने बताया कि कैसे उन्हें उन लोगों से दोस्ती तोड़नी पड़ी जिन्हें अंकिता नापसंद करती थीं. आखिर में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “मैंने गेम के मामले में उनसे कुछ नहीं कहा है.”

रोहित शेट्टी ने दागे अंकिता पर तीखे सवाल

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी ने घरवालों को रियालटी चेक दिया. सबसे पहले उन्होंने अंकिता लोखंडे को बुलाया और कहा -” आपने पूरे सीज़न में ये कहा आप दिल से खेलती है लेकिन आपने दिमाग से खेला.जब प्रेस आई तो आपने अपनी इमेज़ बचाने के लिए विक्की और मन्नारा को खाई में ढकेल दिया. लड़कियों से हंसकर कर बात करना विक्की की आदत हो सकती हैं तो लड़कों से हंसकर बातें करना मन्नारा की आदत नहीं हो सकती. तो आपने उसे चिढ़ाना क्यों नाम दिया. मीडिया के सामने अपने एक नैरेटिव सेट कर दिया.इतना ही नहीं आपने बोला विक्की ऐसा ही है.”

Bigg Boss 17

इस पर पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे सफाई देती है. आगे रोहित शेट्टी अंकिता लोखंडे से कहते हैं पहले तो आपने दिल से खेला उसके बाद दिमाग से खेलने लगी. 12 वे और 13 वे हफ्ते में आप सेल्फिश लगी है बिल्कुल. इसपर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि जब फैमली वीक आया तो वह गिल्ट में चली गई थी.वह हर्ट थी और विक्की ने भी उनका सपोर्ट नहीं किया था. आगे रोहित शेट्टी कहते हैं कि अंकिता ने आपने कई चीजों पर ओवर रिएक्ट किया है इस पर अंकिता हामी भरती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: अपनी जर्नी देख इमोशनल हुए घरवालें, सबसे पहले दिखाई अभिषेक की जर्नी