Bigg Boss: घर में हुआ कैप्टेंसी टास्क,ये सदस्य बना घर का नया कैप्टन

Anjali Tiwari

Updated on:

Bigg Boss

Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो में हमेशा कुछ न कुछ हंगामा होता ही रहता है. इस बार भी Bigg Boss में कैप्टेंसी टास्क को लेकर बहुत हंगामा देखने को मिला. कैप्टन बनने की रेस में शामिल होने के लिए एक टास्क हुआ और यह टास्क बहुत एंटरटेनिंग रहा.

के-पॉप स्टार औरा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन इस बीच घरवालों ने टास्क में एक-दूसरे के सिर पर बोतल फोड़ी और उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया. दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच दोस्ती में जुबानी जंग देखने को मिली. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड क्या है हाल-

Bigg Boss में हुआ कैप्टेंसी टास्क

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में पार्टी हुई. के-पॉप स्टार औरा परफॉर्म किया. विक्की जैन ने नील भट्ट को बुलाया और उनके सिर पर बोतल फोड़कर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया. नील ने भी विक्की को बाहर कर दिया. समर्थ ने अभिषेक कुमार को बुलाया और उन्हें कैप्टेंसी से हटा दिया. जब समर्थ ने बोतल फोड़ी तो अभिषेक ये कहकर लड़ने लगे कि बहुत तेज मारा है. इसके बाद मन्नारा चोपड़ा ने अनुराग को कैप्टेंसी की रेस से बाहर किया. अंकिता ने रिंकू धवन को बाहर किया. रिंकू ने अंकिता को बाहर का रास्ता दिखाया.

ये सदस्य बना घर का नया कैप्टन

इसके बाद Bigg Boss के कैप्टेंसी टास्क में औरा ने आयशा, अरुण ने समर्थ, अनुराग ने अरुण को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया. अभिषेक कुमार ने मन्नारा चोपड़ा को कैप्टेंसी की रेस से बाहर किया तो वो शॉक्ड रह गई. अब लास्ट में औरा बचते हैं और वो घर के कैप्टन बन जाते हैं.

अभिषेक पर‌ भड़की मन्नारा

Bigg Boss के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में कैप्टेंसी की रेस से बाहर होने के बाद अभिषेक पर मन्नारा भड़क जाती हैं. मन्नारा चोपड़ा ने ये भी कहा कि अगले हफ्ते एक और आएगी और आयशा खान साइड लाइन हो जाएंगी. इस लड़ाई में समर्थ कूद गए. बोला कि वो स्टोरी बनाकर लाए थे. वो आयशा खान की तरफ इशारा कर रहे थे. इसके बाद समर्थ जुरेल की अनुराग डोभाल से लड़ाई होने लगती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: मुनव्वर ने आएशा को किया प्रपोज? कहा- तुम्हारी फैमली….