Bigg Boss ने फिनाले से पहले पलटा गेम, टॉप 4 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने पूरी गेम ही पलट कर रख दी है. शो का लेटेस्ट एपिसोड बेहद जबरदस्त रहा,शो में जबरदस्त बवाल देखने को मिला.

दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में अपने बारी के पहले विक्की जैन ने टास्क से पहले घर का सामान और मसाले छुपा दिए, जिससे मुनव्वर भड़क गए. उधर बिग बॉस भी भड़क गए. टीम बी गेम से आउट हो गई टीम ए फिनाले वीक में पहुंच गई. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आखिरकार शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ स्पेशल –

Bigg Boss में हुआ टॉर्चर टास्क

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद जबरदस्त रहा. शो के हाल ही के एपिसोड में टॉर्चर टास्क देखने को मिला. इसमें मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरुण थे. अब बारी टीम B की है, जिसमें विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवीय हैं. लेकिन टीम बी के होशियारी पर बिग बॉस उन पर भड़कते हुए नज़र आए थे. बिग बॉस का कहना था कि अपनी बारी आने से पहले ही उन्होंने घर के मसाले और बाकी चीजें छुपा दीं. इसे बिग बॉस ने गलत बताया और सजा देने की बात कहते हैं.

Bigg Boss 17

अंकिता – मुनव्वर में हुई कहा-सुनी

टीम B घर का सामान छुपाना शुरू कर देती है. विक्की जैन सारे मसाले छुपाते हैं और बाल्टियां बाहर छत पर फेंक देते हैं. मुनव्वर फारूकी उन्हें ऐसा करते हुए देख लेते हैं और बोलते हैं कि ऐसा मत करो. हमें भी टास्क खेल लेने दो. बाद में मुनव्वर भड़क जाते हैं और उनकी अंकिता से बहस हो जाती है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता से बोलते हैं कि अब वह उन्हें टास्क में देखेंगे, और जो करना होगा वह करेंगे. अंकिता पूछती हैं कि आखिर मुनव्वर फारूकी को क्या हुआ है. वह उनसे इस तरह क्यों चिढ़ रहे हैं. बाद में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार बाल्टी ढूंढते हैं और बोलते हैं कि विक्की जैन ने बाल्टी छुपा दी.

Bigg Boss 17

टीम B पर भड़के Bigg Boss

विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के झगड़े के बाद Bigg Boss सभी लोगों को चौक में इकट्ठा होने को बोलते हैं. वह मुनव्वर की टीम के सदस्यों को आर्काइव रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि इस हफ्ते की नॉमिनेशन बेहद अहम है, क्योंकि इससे सुरक्षित होने पर वो फिनाले वीक में पहुंच सकते हैं. फिर बिग बॉस सबको टॉर्चर टास्क के पहले राउंड का वीडियो दिखाते हैं, और बताते हैं कि क्या हुआ.

बिग बॉस ने टीम बी को लताड़ लगाई कि उन्होंने टास्क शुरू होने से पहले सारा सामान छुपा दिया. साथ ही कॉमन राशन की लाल मिर्च बाहर फेंक दी. बिग बॉस ताना मारते हैं कि फेयर-फेयर का डंका पीटने वाले इतना अनफेयर कैसे हो गए. बिग बॉस कहते हैं कि फिनाले के करीब यह सरासर नाइंसाफी है और नामंजूर है और वह आगे क्या करना है यह फैसला टीम B को लेने के लिए कह देते हैं.

Bigg Boss 17

Bigg Boss ने टीम A को दिया दो विकल्प

बिग बॉस टीम ए को विकल्प देते हैं कि या तो वो दोबारा टास्क खेलें और वो सारी चीजें रीफिल कर देंगे, इसमें अगर वो हारे तो नॉमिनेट हो जाएंगे. नहीं तो दूसरा विकल्प है कि वो टीम-बी को डिस्क्वालिफाई कर दें. इससे वो नॉमिनेट हो जाएंगे और मुनव्वर, मन्नारा, अभिषेक और अरुण फिनाले वीक में पहुंच जाएंगे टीम ए दूसरा विकल्प चुनती है. यानी अंकिता, विक्की, ईशा और आयशा को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है. वो चारों घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं और अब मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण फिनाले वीक में पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: नॉमिनेशन टास्क में मचा बवाल,विक्की मुनव्वर में हुई भयंकर लड़ाई