Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने नया साल बड़े ही धूमधाम से मनाया. जहां एक तरफ सलमान खान ने आयशा खान की क्लास लगाई. वहीं दूसरी तरफ शो में एक नहीं बल्कि दो सदस्य घर से बेघर हो गए. तो चलिए बिना देरी फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन से दो सदस्य हुए घर से बेघर –
Bigg Boss में हुआ डबल एलिमिनेशन
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने बताया कि इस बार घर से बेघर एक नहीं बल्कि दो सदस्य होगे. ये सुनकर हर कोई दंग रह गया.
सलमान खान ने घरवालों को किया हैरान
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक नहीं बल्कि दो सदस्यों को घर से बेघर करने की बात कही. बता दें कि अनुराग डोभाल ने सलमान खान से पूछा कि किस आधार पर कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा. सलमान खान आगे उस प्रतियोगी के नाम की घोषणा करते हैं, जो बाहर हो गया है.
सलमान खान ने आयशा की खोली पोल
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने घर में जाने के बाद आयशा खान के इरादे का भंडाफोड़ कर दिया. उन्होंने आयशा खान से बिग बॉस में आने की वजह पूछी. सलमान ने आगे बताया कि आयशा खान को शो समाप्त होने तक इंतजार करना चाहिए था और घर के बाहर व्यक्तिगत मामले को सुलझाना चाहिए था. उन्हें यह मामला टेलीविजन पर नहीं उठाना चाहिए था.
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान ने खुद को सही ठहराने की कोशिश की. हालांकि, सलमान खान ने पूरे घर से आयशा खान के शो में आने के इरादे के बारे में पूछा और सभी ने कहा कि उसने फेमस होने के लिए शो में एंट्री की.
बता दें कि सलमान खान के खुलासे के बाद आयशा बुरी तरह इमोशनली टूट गईं. वह फूट-फूट कर रोती नजर आई और अपने माता-पिता से माफी मांगती नज़र आईं. बता दें कि इस हफ्ते अभिषेक कुमार, नील भट्ट, रिंकू धवन और आयशा खान नॉमिनेट हुए हैं.
घर से ये सदस्य हुआ बेघर
Bigg Boss 17 के हाल ही के एपिसोड में रिकूं और नील के एविक्शन के बाद अब जिस सदस्य का सफर शो से खत्म हो गया. इस सदस्य का नाम जानकर तो आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, तीसरे एविक्शन में जो सदस्य बाहर हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि यूके राइडर अनुराग डोभाल है. जी हां, अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बिग बॉस फैन पेज बिग बॉस तक ने ट्वीट कर दी है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: वीकेंड के वार में आयशा की लगी क्लास, सलमान ने पूछा शो में आने का मकसद