Bigg Boss: ईशा बनी घर की नई कैप्टन, मुनव्वर मन्नारा के रिश्ते में आई दरार

Anjali Tiwari

BIGG Boss 17

Bigg Boss: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही ड्रामा से भरपूर रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच कहा-सुनी हो गई. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस द्वारा कैप्टेंसी टास्क दिया गया, जिसमें ईशा मालवीय बिग बॉस की नई कैप्टन बन गई है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ खास और क्यों मुनव्वर फारूकी पर जान झिड़कने वाली मन्नारा चोपड़ा ने आखिरकार उनको उनसे दूर रहने की कही बात-

BIGG Boss 17

मन्नारा और मुनव्वर में हुआ झगड़ा

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच झगड़ा देखने को मिला.दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर घरवालों में बहस चल रही होती है और प्रोमों में देखा गया कि इसी बीच मन्नारा चोपड़ा को मुनव्वर फारूकी हिपोक्रेट बोल देते हैं, जिससे मन्नारा चोपड़ा भड़क जाती है.

BIGG Boss 17

मुनव्वर से हर्ट होकर रोने लगी मन्नारा

इसके बाद मन्नारा चोपड़ा से मुनव्वर फारूकी माफी मांगने भी आते हैं , जिसपर मन्नारा उनकी माफी स्विकार नहीं करती है और कहती हैं और मुझसे डिस्टेंस मैंटेन करिए.

इसपर मुनव्वर फारूकी मन्नारा चोपड़ा से कहते हैं कि आपसे मैंने माफी मांगी है अब आपको एक्सेप्ट नहीं करना तो ये आप है. मुनव्वर फारूकी यह कह कर चलें जाते हैं, जिसके बाद मन्नारा चोपड़ा अकेले में जाकर फूट-फूटकर रोने लगती है.

BIGG Boss 17

ईशा बनी घर की नई कैप्टन (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देते हैं, जिसमें टीम-B जीत जाती है. इसके बाद Bigg Boss कहते हैं कि वो आपसी सहमति से किसी एक सदस्य का नाम कैप्टन के लिए चुनें. लेकिन इसमें भी दोनों टीमों के बीच हंगामा मच जाता है.

काफी देर तक डिस्कशन के बावजूद टीम-B के सदस्य कैप्टन का चुनाव नहीं कर पाते. यह देख बिग बॉस बुरी तरह भड़क जाते हैं और काफी बातें सुनाते हैं. फिर वह आखिरी बार टीम से कैप्टन के लिए नाम मांगते हैं. तब आपसी सहमति से सब ईशा मालवीय का नाम लेते हैं. इस तरह ईशा घर की नई कैप्टन बन जाती हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: बिग बॉस 17 का ये कंटेस्टेंट था ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित,गरीबी में बिता बचपन