Bigg Boss: एक्स बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में उतरी ईशा, भड़के समर्थ ने कही ये बात

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. जिसमें झगड़े के बाद ईशा मालवीय अभिषेक कुमार के सपोर्ट में उतर जाती है और यह सब सुनकर उनके करेंट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल भड़क जाते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

अभिषेक कुमार के सपोर्ट में उतरी ईशा

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का झगड़ा देखने को मिला. दरअसल,शो के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय अपने कमरे में बैठी हुई रहती है, तभी समर्थ जुरेल आ जाते हैं. समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार के बारे में कहते हैं कि ” उसने मुझे इतनी बार पोक किया……” ईशा मालवीय को समर्थ जुरेल की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है और वह समर्थ जुरेल से झगड़ा करने लगती है. ईशा मालवीय समर्थ जुरेल के सपोर्ट में बोलते हुए कहती हैं कि -” तेरे से ज्यादा कोई पोक नहीं करता है इस दुनिया में. आज तूने जो उसकी हालत कर दी ना पोक कर-करके.”

Bigg Boss 17

ईशा मालवीय पर भड़के समर्थ (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में जब ईशा मालवीय अभिषेक को सपोर्ट करती है और समर्थ जुरेल को पोकिग किंग कहते हैं.ईशा कहती हैं कि ” जो रूलाया है आपने उसको पोकिग के शहंशाह हो.” समर्थ जुरेल, ईशा का बर्ताव देखकर हैरान रह जाता है. वह कहता है, ” आपको इतनी दया आ रही हो तो जाओ उसके पास. आपका प्यार दिख गया और इससे साफ पता चल रहा है कि मेरी गर्लफ्रेंड होकर ये मेरे साथ नहीं है तो फिर ये किसी के साथ नहीं है.”

Bigg boss

बता दें कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में समर्थ की पोकिग की वज़ह से अभिषेक अपना आपा खो बैठते हैं और समर्थ को गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं. जब अभिषेक कुमार को अपनी गलती का एहसास होता है और वह समर्थ जुरेल और बिग बॉस दोनों से मांगते हैं.इस पूरे ही घटना पर बिग बॉस तो कुछ नहीं कहते हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका फैसला वीकेंड के वार पर सलमान खान खुद करेंगे.

अभिषेक के सपोर्ट में उतरे उड़ारिया एक्टर

बता दें कि उड़ारिया एक्टर अंकित गुप्ता भी अभिषेक के सपोर्ट में बोले हैं. उन्होंने लिखा- अब ईशा की असली पर्सनैलिटी बाहर आ रही है. ये कितनी झूठी है. उसे अभिषेक की क्लॉस्ट्रोफोबिक कंडीशन के बारे में पता था. हिम्मत रखो अभिषेक. बता दें कि अभिषेक और अंकित की अच्छी दोस्ती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: ईशा ने अभिषेक के मेंटल हेल्थ का उड़ाया मजाक, गुस्साए कंटेस्टेंट ने जड़ा थप्पड़