Bigg Boss: बिग बॉस 17 आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है. शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे -वैसे दर्शकों को धमाका देखने को मिल रहा है. शो के हाल ही एपिसोड में तीन सदस्यों रिंकू,नील भट्ट और अनुराग डोभाल को बेघर कर दिया गया. वहीं हाल ही एपिसोड में ऐसी खबरें आ रही है कि अब कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अपने पॉवर का उपयोग करते हुए घर एक और सदस्य को एलिमिनेट कर दिया है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
Bigg Boss से एलिमिनेट हुए ये सदस्य
Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा. शो के हाल ही के एपिसोड में मीड वीक एविक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. दरअसल, जानकारी की मुताबिक घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने यह फैसला लिया है कि मीड वीक एविक्शन में कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा. बीते एपिसोड में समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली. वहीं बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथा-पाई पर उतर आए.
अभिषेक ने जड़ा समर्थ को थप्पड़
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला.बता दें कि लड़ाई के दौरान समर्थ जुरेल ने अभिषेक के मुंह में टीशू फेंका तो गुस्से में अभिषेक कुमार ने उन्हें पलटकर जोड़दार चांटा मार दिया.
यह देख सभी घर वाले हैरान-परेशान रह जाते हैं. हांलाकि, अभिषेक कुमार को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वह बार-बार Bigg Boss से माफी मांगती हुए दिखे. वहीं कुछ देर बाग अभिषेक समर्थ और ईशा को जाकर भी sorry बोलते हैं. लेकिन उस वक्त बिग बॉस की तरफ से कोई फैसला नहीं आता है.
वहीं जब अंकिता लोखंडे घर की कैप्टन बनी तो Bigg Boss से ये जिम्मेदारी अंकिता को सौंप दी. बिग बॉस ने उसे पूछा कि क्या वह अभिषेक को घर से बेघर करना चाहती हैं? तो इस पर अंकिता अपनी हामी भरते हुए अभिषेक को घर से बेघर करने के फैसला लेती हैं. यह दर्शकों के लिए बेहद ही आश्चर्यजनक है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: घर की नई कैप्टन बनी अंकिता,पति विक्की को कहा “जलकुकड़ा”