Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही दिलचस्प है. शो के हाल ही के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने घर में एंट्री ली. वहीं हाल ही के एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा कैप्टन ईशा मालवीय द्वारा घर से बेघर हो गई.
Bigg Boss में आएशा खान के एंट्री से मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के रिश्ते पर असर हुआ है.अब मुनव्वर फारूकी का पूरा ध्यान आएशा खान के तरफ है, जिससे मन्नारा चोपड़ा को बहुत ही बुरा लगा है. वहीं अभी शो को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच बहुत ही ख़राब झगड़ा हो गया है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला –
मन्नारा चोपड़ा पर बुरी तरह भड़के मुनव्वर (Bigg Boss)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. दरअसल, मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड आएशा खान के एंट्री से मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच का इक्वेशन बदल गया है.
Bigg Boss 17 में आएशा खान के आने से पहले एक वक्त ऐसा था जब पूरे शो में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती की चर्चा थी, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आती नज़र आ रही हैं. हाल ही में दोनों के बीच भयंकर कहा-सुनी होते देखी गई, जिसमें मुनव्वर अपना तक खो देते हैं.
एक्स गर्लफ्रेंड के नाम पर भड़के मुनव्वर फारूकी
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल, बस बाहर की फ्रेंड का जिक्र होते ही मुनव्वर बूरी तरह मन्नारा पर भड़क जाते हैं और चिल्लाते हुए मन्नारा से पूछते हैं कि- “तुम्हारी दिक्कत क्या है…..कौन बाहर की फ्रेंड…इसके बाद वो गुस्से में टेबल पर रखा हुआ गिलास फेंक देते हैं”. मुनव्वर फारूकी चिल्लाते हुए कहते हैं कि- आप उसको बीच में नहीं ला सकते. इस पर मन्नारा भी तेज अवाज में बोलती हैं कि- “मैंने कुछ गलत नहीं बोला.”ये सुन मुनव्वर चीखते हुए कहते हैं- “शटअप”.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17:शो में बिगड़ी आएशा खान की तबीयत, अचानक गिर पड़ी जमीन पर