Bigg Boss 17: मुनव्वर ने आएशा को किया प्रपोज? कहा- तुम्हारी फैमली….

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. शो के हाल ही के एपिसोड में काफी कुछ बवाल देखने को मिला. जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने शो में एंट्री के समय उन पर डबल डेटिंग चीटिंग का आरोप लगाया था. वहीं शो में आने के बाद दोनों एक साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.

शो में आने बाद‌ दोनों का एक दूसरे के तरफ झुकाव देखने को मिल रहा है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी आएशा खान को प्रपोज करते हुए नज़र आ रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

क्या मुनव्वर फारूकी ने किया आएशा को प्रपोज ?

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बेहद ही दिलचस्प होता जा रहा है. जहां शो में एक तरफ आएशा खान उन पर धोका देने और डबल डेटिंग का इल्जाम लगा कर उनसे रिश्ता खत्म करने की बात कर रही है.वही दूसरी तरफ दोनों का एक दूसरे के प्रति झुकाव भी देखा जा रहा है. शो‌ के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर आयशा से पूछते नजर आते हैं कि क्या उनके बीच कोई (संभव) फ्यूचर है.

दरअसल हाल ही में एक बातचीत में मुनव्वर फारूकी ने आयशा खान से पूछा, “अगर हम अपने मुद्दे सुलझा लें तो क्या आपका परिवार मुझे एक्सेप्ट करेगा और क्या हमारे बीच कोई भविष्य है?” आयशा खान ने पूछा कि क्या वह वास्तव में चीजों को ठीक करना चाहता है, जिस पर मुनव्वर ने जवाब दिया कि अगर वह कर सकते हैं तो उसे अच्छा लगेगा.

Bigg Boss

आयशा ने लगाया था मुनव्वर पर चीटिंग का आरोप (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान ने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि वह उसके साथ “डबल डेटिंग” कर रहे हैं. आयशा ने दावा किया था कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन “वीडियो कभी नहीं बना और जब मैं दूसरी बार उनसे मिली, तो उन्होंने आई लव यू कहा.”

Bigg Boss
Bigg Boss

बता दें कि आयशा खान ने आगे आरोप लगाया था कि जब उन्होंने मुनव्वर से उनकी गर्लफ्रेंड नज़ीला के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया, तो उसने दावा किया कि उनका पहले ही ब्रेकअप हो चुका है.

आयश खान ने ये भी दावा किया था कि उन्हें बिग बॉस 17 में आने के बाद ही पता चला कि मुनव्वर उसके साथ “डबल-डेटिंग” कर रहा था. “मैंने उसके अकाउंट पर उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड (नाज़िला) की एक स्टोरी देखी और मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे उसके साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद मुझे डेट कर रहा था.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस से बाहर आते ही ऐश्वर्या ने दिया रिएक्शन , अंकिता के लिए कही ये बात