Bigg Boss OTT 2: Elvish Yadav के सपोर्ट में उतरे गैंगस्टर, Salman Khan को दी जान से मारने की धमकी

Nitin

Updated on:

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इस वक्त सोशल मीडिया में छाया हुआ है। बिग बॉस ओटीटी 2 का दूसरा सीजन काफी ज्यादा सक्सेसफुल है, इसकी वजह है कि इसमें कई सारे जाने-माने कंटेस्टेंट्स है। इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट है और सबसे बड़े युट्यूबर भी इस बार शामिल है। इनमें से एक नाम आता है एलविश यादव (Elvish Yadav)का। बिग बॉस ओटीटी 2 में एलविश की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, जिसके बाद से घर का माहौल ही बदल गया। 

 

सलमान ने एलविश यादव को लगाई फटकार

Elvish Yadav YouTuber

एलविश यादव एक यूट्यूब है और उनकी फैन बेस काफी अच्छी है। उनके फैंस उनके सपोर्ट में हमेशा खड़े रहते हैं ऐसे में एक बार फिर से एलविश यादव के फैंस ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है, और सलमान खान (Salman Khan) को भी लपेटे में ले लिया है।

1690800706 screenshot 18

बता दे, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने एलविश यादव को खूब लताड़ा, उनकी इतनी क्लास लगाई की एलविश यादव फूट-फूट कर रोने लगे और यह सब देखकर एलविश यादव के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रैफिक लगा दिया। यहां तक कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

 

क्या है पूरा मामला?

FotoJet 2023 07 30T005945.351 1

बता दे, सलमान खान ने एलविश यादव को बेबिका (Bebika) को अभद्र शब्द इस्तेमाल करने पर काफी कुछ सुनाया था। यह घटना एक टास्क की है जब बेबिका और मनीषा रानी (Manisha Rani) के बीच झगड़ा हो जाता है जिसमें बेबिका, मनीषा रानी को धक्का दे देती है और एलविश यादव बेबिका को अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसी वाक्य पर सलमान खान ने एलविश यादव के बिहेवियर पर उन्हें बहुत सुनाया था जिसके बाद एलविश यादव फूट-फूट कर रोने लगे।

 

एलविश आर्मी आई एलविश यादव के सपोर्ट में

elvish yadav

एलविश यादव को रोता देख उनके फैंस ने ट्वीट की बारिश कर दी और इतिहास रच दिया यह जानकारी एलविश यादव के इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी दी गई एलविश आर्मी ने पिछले 6 घंटे में एक मिलियन से ज्यादा ट्वीट कर के इतिहास रच दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है सिर्फ और सिर्फ एलविश यादव को सुनाने की वजह से।

 

कनाडा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर से मिली सलमान खान को धमकी

F2TFZl3W8AAtZLS

बता दे, धमकी किसी और ने नहीं बल्कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड, कनाडा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने दी है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह अभी सामने नहीं आया, लेकिन गोल्डी बरार की आईडी से एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसमें सलमान खान से बदला लेने की बात कही गई है। गोल्डी बरार सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है और यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।