बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जिया शंकर (Jiya Shankar) के साथ मनीषा रानी (Manisha Rani) के बारे में भी खूब बुरी बातें करती नजर आती हैं और कहती हैं कि वह सिर्फ बिग बॉस (Bigg Boss) तक ही सीमित हैं, उनकी कोई पर्सनैलिटी नहीं है और उन्हें शो से बाहर आने के बाद भी कुछ हासिल नहीं होगा। पूजा और जिया को इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
नेटीजंस के हत्थे चढ़ी पूजा और जिया
https://twitter.com/AnayaBananaxee/status/1685732730422562816?t=iinq_dWsjuPJIPjpAoC2Nw&s=19
दोनों को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और नेटीजंस पूजा को पहले उनका करियर बचाने के लिए कह रहे हैं क्योंकि वह अपने डूबते करियर को बचाने के लिए ही शो में आई हैं। मनीषा घर की सबसे मजबूत खिलाड़ी रही हैं और घर के अंदर उनसे नफरत करने वाले कई लोग हैं, जिनमें पूजा भट्ट और जिया शंकर भी शामिल हैं। शो में देखा जा सकता है कि कैसे तमाम मुश्किलों के बावजूद मनीषा घर में रह रही है।
अभिषा की हो रही तारीफ
https://twitter.com/anayabananaxe/status/1685891398560559104?t=O-s6c9OlycZ-U9MEYAPuOw&s=19
एक तरफ पूजा भट्ट और जिया शंकर मनीषा रानी की भर भरकर बुराइयां कर रहे है तो वही दूसरी तरह सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनीषा और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) बातचीत कर रहे और बिग बॉस 2 के सितारों को बेनकाब कर रहे हैं और कैसे वे पूजा का पक्ष ले रहे हैं और प्रशंसकों को यह बातचीत पसंद आ रही है।
सलमान खान भी करते है मनीषा की तारीफ
मनीषा रानी की अक्सर सलमान खान (Salman Khan) द्वारा तारीफ की जाती है, और सुपरस्टार होस्ट ने उन्हें सभी कंटेस्टेंट में से सबसे ईमानदार और मजबूत कंटेस्टेंट कहा है। सलमान खान ने कई बार जिया शंकर को उनकी भद्दी हरकतों की वजह से सुनाया भी है जिसमे से एक घटना तब की है जब जिया शंकर ने एलविश यादव (Elvish Yadav) को साबुन पानी पिलाया था, तब भी सलमान खान ने जिया शंकर की क्लास ली थी। फिलहाल मनीषा रानी के फैंस उन पर किए गए भद्दे कमेंट्स को लेकर पूजा की आलोचना कर रहे हैं।