Big Boss OTT 2 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Elvish Yadav ने लगाई Avinash Sachdeva की क्लास, कहा- “चल निकल बेवकूफ…”

Nitin

बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2) आज लोगों का सबसे बड़ा मनोरंजन का केंद्र बन गया है। जिसकी वजह हाल ही में घर में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हैं। जब से एलविश यादव (Elvish Yadav) ने बिग बॉस ओटीटी 2 में कदम रखा है, तब से घर के सदस्यों को हिला कर रख दिया है।

avanasha sacathavaelvasha yathava 1689348628

एलविश यादव ने अविनाश सचदेव पर निशाना साधने को लेकर खुलकर बात की है। जिसके बाद उन्हें लगातार कई बार अविनाश सचदेव (Avinash Sachdeva)से उलझते देखा गया है। वहीं बाद में एलविश ने अविनाश सचदेव को इतना चिढ़ाया कि दोनों के बीच लड़ाई हो गई।

 

एलविश यादव से भिड़ पड़े अविनाश सचदेव

bigg boss ott2 elvish yadav 13 07 2023

बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 2 के 24 घंटे जारी होने वाली लाइव फीड में एलविश यादव अविनाश को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘चल लेकर जा अपनी कॉफी बेवकूफ का बच्चा।’ ये शब्द सुनकर अविनाश भड़क पड़ते हैं और एलविश पर अपना गुस्सा निकालते हुए चिल्लाकर कहते हैं, ‘ऐ बाप पर मत जा।’ इसके बाद एलविश कहते हैं, ‘अच्छा तुझे पता चल गया बेवकूफ को।’ अविनाश कहते हैं, ‘कायको बोल रहा है बेवकूफ का बच्चा… मैंने तुझे कुछ कहा क्या।’

 

दोनों के बीच हुई गर्मा-गर्मी

वहीं अपनी बात जारी रखते हुए एलविश आगे कहते हैं, ‘तो बोल ले… लेकिन तू है। मैं तीन बार और बोलूंगा।’ इसके बाद दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हो जाती है। अंत में एलविश अविनाश को वहां से जाने के लिए कहते हैं। जिस पर वो मना कर देते हैं। इसके बाद वो अपनी गोद की ओर इशारा करके कहते हैं, ‘तो यहां बैठ जा।’ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

एलविश अविनाश को लगातार निशाना बना रहे है

Prabhatkhabar 2023 07 985f682a 65ed 4264 8940 91fa116d3596 big boss ott 2

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करने पर, एलविश ने खुलासा किया था कि वह घर में प्रवेश करने वालों में से अविनाश की क्लास लगाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने फलक नाज (Falaq Naaz) और जिया शंकर (Jiya Shankar) पर भी निशाना साधने की बात कही थी। वहीं अभी एलविश यादव और बेबिका धुर्वे (Bebika Dhruve) करीब आते दिख रहे हैं। वहीं अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।