बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2) आज लोगों का सबसे बड़ा मनोरंजन का केंद्र बन गया है। जिसकी वजह हाल ही में घर में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हैं। जब से एलविश यादव (Elvish Yadav) ने बिग बॉस ओटीटी 2 में कदम रखा है, तब से घर के सदस्यों को हिला कर रख दिया है।
एलविश यादव ने अविनाश सचदेव पर निशाना साधने को लेकर खुलकर बात की है। जिसके बाद उन्हें लगातार कई बार अविनाश सचदेव (Avinash Sachdeva)से उलझते देखा गया है। वहीं बाद में एलविश ने अविनाश सचदेव को इतना चिढ़ाया कि दोनों के बीच लड़ाई हो गई।
एलविश यादव से भिड़ पड़े अविनाश सचदेव
बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 2 के 24 घंटे जारी होने वाली लाइव फीड में एलविश यादव अविनाश को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘चल लेकर जा अपनी कॉफी बेवकूफ का बच्चा।’ ये शब्द सुनकर अविनाश भड़क पड़ते हैं और एलविश पर अपना गुस्सा निकालते हुए चिल्लाकर कहते हैं, ‘ऐ बाप पर मत जा।’ इसके बाद एलविश कहते हैं, ‘अच्छा तुझे पता चल गया बेवकूफ को।’ अविनाश कहते हैं, ‘कायको बोल रहा है बेवकूफ का बच्चा… मैंने तुझे कुछ कहा क्या।’
दोनों के बीच हुई गर्मा-गर्मी
Big Fight betn Elvish Yadav and Avinash Sachdev
Elvish calls, Bewakoof ka bachhapic.twitter.com/0VOAslEqsK
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 14, 2023
वहीं अपनी बात जारी रखते हुए एलविश आगे कहते हैं, ‘तो बोल ले… लेकिन तू है। मैं तीन बार और बोलूंगा।’ इसके बाद दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हो जाती है। अंत में एलविश अविनाश को वहां से जाने के लिए कहते हैं। जिस पर वो मना कर देते हैं। इसके बाद वो अपनी गोद की ओर इशारा करके कहते हैं, ‘तो यहां बैठ जा।’ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एलविश अविनाश को लगातार निशाना बना रहे है
गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करने पर, एलविश ने खुलासा किया था कि वह घर में प्रवेश करने वालों में से अविनाश की क्लास लगाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने फलक नाज (Falaq Naaz) और जिया शंकर (Jiya Shankar) पर भी निशाना साधने की बात कही थी। वहीं अभी एलविश यादव और बेबिका धुर्वे (Bebika Dhruve) करीब आते दिख रहे हैं। वहीं अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।