Bigg Boss ott 3: दीपक चौरसिया के बाद दो और कंटेस्टेंट का पत्ता हो सकता है साफ, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. बता दें कि शो के बीते एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें बतौर मेहमान मिस्टर फैजू और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नज़र आएं. बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड के वार में जहां दीपक चौरसिया घर से बेघर हो गए हैं वहीं शो से दूसरी तरफ यह खबरें आ रही है कि दो और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकते हैं यानी शो से दौ शॉकिंग एलिमिनेशन हो सकता है जिसमें दो सदस्यों के नाम भी सामने आ रहे है.तो चलिए फटाफट बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

दीपक चौरसिया के ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बेघर (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें होस्ट अनिल कपूर ने अनाउंस किया कि इस हफ्ते दीकप चौरसिया है. दीपक चौरसिया तो शो से बाहर निकल गए हैं लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि दीपक चौरसिया के बाद दो और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट सकता है. जी हां आपने सही सुना और यह और कोई सदस्य नहीं बल्कि बतौर पहले वाइल्ड कार्ड घर में मौजूद अदनान शेख और सना सुल्तान है. सूत्रों की मानें तो दीपक चौरसिया के जाने के बाद ये दोनों कंटेस्टेंट भी घर से बेघर हो जाएंगे.

Bigg Boss ott 3

ये कंटेस्टेंट थे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड

Bigg Boss ott 3 के इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे वह और कोई नहीं बल्कि विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान और सना मकबुल थी. बता दें कि अरमान मलिक घर के “हेड ऑफ़ हाउस” थे और उन्होंने ही यह फैसला लिया था कि विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान और सना मकबुल घर से बेघर होने के लिए नामांकित होंगे.

Bigg Boss ott 3

अरमान के इस फैसले से दोनों सना को तगड़ा झटका लगा था, क्योंकि दोनों ही अरमान से बनाकर चलती थी. वहीं दीपक चौरसिया को रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया था पावर टास्क में रिजन मीडिकल का देते हुए. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है कि दीपक चौरसिया के बाद सना सुल्तान और अदनान शेख भी बेघर होंगी यह आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3:‌‌ शो से एविक्ट हुए दीपक चौरसिया, मेहमान बनकर आएं एल्विश और फैजू