Bigg Boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को ही मिलता है. शो के बीते एपिसोड में वीकेंड के वार पर थप्पड़ कांड हुआ जिसमें अपने पत्नी पर हुए कमेंट पर अरमान मलिक भड़क जाते हैं और विशाल पांडे को थप्पड़ रसीद कर देते जिसके बाद घर में काफी उधर पुथल देखने को मिलता है. वही हाल ही के एपिसोड में अरमान मलिक अपनी पत्नी कृतिका पर भड़क जाते हैं कि अभी भी उनकी आंखें नहीं खुली. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
अपने पत्नी पर भड़के अरमान मलिक (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के हाल ही के एपिसोड में थप्पड़ कांड हुआ जिसके बाद अरमान मलिक का ग़ुस्सा विशाल के लिए देखा गया. शो के हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला था और सभी लोग लिविंग एरिया में इकट्ठा होने लगें. लिविंग एरिया में अरमान कोने में बैठे थे और दूसरे कोने में विशाल पांडे कृतिका आती है और विशाल के साइड बैठ जाती है.यह देखकर अरमान मलिक अपने पत्नी पर भड़क जाते हैं.
अरमान मलिक कहते हैं कि , “इधर आजा अब. अभी भी आंखें नहीं खुली हैं क्या?” कृतिका हंसते हुए बोलीं, “खुल गई हैं. आंखें खुल गई हैं.” इसके बाद कृतिका उठकर अरमान के साइड में जाकर बैठ गई. अरमान बोले, “मुझे ऐसा लगता है अभी भी तेरी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. तेरे लिए न एक चश्मा बनवाना पड़ेगा लेंस का.” कृतिका इसपर कहती हैं “यार आंखें खुल गई है.” वहां जगह थी तो बैठ गई शिवानी पास.
कृतिका ने दी अरमान मलिक को सफाई
आगे अरमान मलिक अपने पत्नी कृतिका पर भड़कते हुए कहते हैं कि, “वो दिख गया तो मैं वहां चली गई, मुझे पता नहीं था तो मैंने ये कर लिया… ..मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तेरे साथ ही नहीं आया हूं.” कृतिका इसपर अपना पक्ष रखते हुए बोलती है कि , “गोली यहां पर जगह नहीं थी तो मैं वहां बैठ गई.” अरमान बोले, “कोई बात नहीं. ऐसा लगता है कि मैं तेरे साथ ही नहीं आया हूं.” आगे कृतिका इसपर कहती हैं, “आपके बगल में सना बैठी हुई थी. जगह नहीं दिख रहा थी इसलिए शिवानी के पास बैठ गई .” अरमान बोले, “बस अब… दिख रहा.”
ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: घर में शिवानी पर भड़के रणवीर शौरी, नामिनेट हुए ये कंटेस्टेंट