Bigg Boss Ott 3: ओटीटी में नज़र आ सकती है बिग बॉस 17 की ये कंटेस्टेंट की पत्नी, पढ़ें अपडेट

Anjali Tiwari

BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss ott 3: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है और शो को उसका विनर मुनव्वर फारूकी के रूप में मिल चुका है. वहीं हाल ही में Bigg Boss Ott 3 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है. हाल ही में ओटीटी से जुड़ी यह बात भी सामने आईं थीं कि इस बार Bigg Boss ott 3 लॉन्च नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं फैन्स को बिग बॉस ओटीटी के अगले वर्ज़न का बेहद बेसब्री से इंतजार है.वहीं हाल ही में शो से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है कि इस बार शो में Bigg Boss 17 फेम की पत्नी नज़र आ सकती है.

BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss ott 3 में नज़र आएंगे दीपिका आर्या?

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने मौज मस्ती, कंट्रोवर्सी और टास्क को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है. बिग बॉस 17 सीज़न ने अपने फैमली और कंटेस्टेंट के रिश्तों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था. हाल ही में बिग बॉस से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है कि इसके अगले वर्ज़न में बिग बॉस 17 फेम और मशहूर इन्फ्लुएंसर तहलका की वाइफ दीपिका आर्या का नाम भी शामिल है.

BIGG BOSS OTT 3

बता दें कि बिग बॉस 17 के दौरान भी अपने पति तहलका के वजह से भी दीपिका आर्या काफी लाइमलाइट में थी. बिग बॉस 17 के घर में वह ज्यादा तो नहीं नज़र आई थी लेकिन इसके बाहर रहकर भी वह बहुत सुर्खियों में थी.

जब एक इंटरव्यू में दीपिका आर्या से यह सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अगर वह बिग बॉस में शामिल हुई तो छप्परफाड़ एंटरटेनमेंट होगा.

BIGG BOSS OTT 3

बिग बॉस में शामिल होने पर दीपिका ने कही ये बात

एक इंटरव्यू में जब दीपिका आर्या से यह सवाल पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस में नज़र आ सकती है इसपर उन्होंने कहा, “देखो भइया, अगर बिग बॉस वाले बुलाएंगे तो आपको पता है उनकी टीआरपी कहां जाने वाली है. अगर मैं तीन बार आकर इतना तहलका मचा सकती हूं और दुनिया मुझे इतना प्यार दे सकती है, तो पूरे शो में तो क्या- क्या होगा फिर, लेकिन अभी मुझे कुछ नहीं पता है कि बिग बॉस से मुझे कभी बुलाया भी जाएगा या नहीं. मैं तो यूं ही कहती रहती हूं कि बुलाना है या नहीं बुलाना है, लेकिन कोई ये नहीं कहता कि मैं बिग बॉस में गई नहीं हूं। मैं तीन बार जा चुकी हूं.”

ये भी पढ़ें:आदित्य नारायण पर भड़के Bigg Boss 17 winner ,कहा -” पापा कहते हैं बदनाम करेगा…”